सामग्री पर जाएँ

आदर्श हिंदू ३

विकिस्रोत से
आदर्श हिंदू तीसरा भाग
मेहता लज्जाराम शर्मा, संपादक श्यामसुंदर दास बी.ए.

इंडियन प्रेस, लिमिटेड, प्रयाग, पृष्ठ - से – सूची तक

 


मनोरंजन पुस्तकमाला-६

 

संपादक

 

श्यामसुंदरदास बी॰ ए॰

 

काशी नागरी-प्रचारिणी सभा की ओर से

 

प्रकाशक

 

इंडियन प्रेस, लिमिटेड, प्रयाग


Published by

K. Mittra
at The Indian Press, Ltd.,

Allahabad.
 

Printed by
A. Bose,
at The Indian Press, Ltd.,
Benares-Branch.


आदर्श हिंदू


तीसरा भाग



लेखक
मेहता लज्जाराम शर्मा



इंडियन प्रेस, लिमिटेड, प्रयाग


मूल्य१।)
१९२८



सूची

विषय पृष्ठ
(१) सैंतालीसवाँ प्रकरण—विराट् स्वरूप का १-१४
(२) अड़तालीसवाँ प्रकरण—श्री जगदीश का प्रसाद और अश्लील मूर्तियाँ १५-२५
(३) उनचासवाँ प्रकरण—समुद्र स्नान की छटा २५-३४
(४) पचासवाँ प्रकरण—भगवान् में लौ ३५-४४
(५) एक्यावनवाँ प्रकरण—कांता पर कलंक ४५-५६
(६) बावनवाँ प्रकरण—अपकार के बदले उपकार ५७-६६
(७) तिरपनवाँ प्रकरण—दीनबंधु के दर्शन ६७-७१
(८) चौवनवाँ प्रकरण—जनानी गाड़ी ७२-८८
(९) पचपनवाँ प्रकरण—संयोग का सौभाग्य ८९-९९
(१०) छप्पनवाँ प्रकरण—पुष्कर में बालक साधु १००-११०
(११) सत्तावनवाँ प्रकरण—घुरहू की कुकर्म कहानी १११-१२०
(१२) अट्ठावनवाँ प्रकरण—राग में विराग १२१-१३०
(१३) उनसठवाँ प्रकरण—ब्राह्मणों की जीविका १३१-१४२
(१४) साठवाँ प्रकरण—घर चौपट हो गया १४३-१५२
(१५) एकसठवाँ प्रकरण—मठाधीश साधु १५३-१६४

यह कार्य भारत में सार्वजनिक डोमेन है क्योंकि यह भारत में निर्मित हुआ है और इसकी कॉपीराइट की अवधि समाप्त हो चुकी है। भारत के कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के अनुसार लेखक की मृत्यु के पश्चात् के वर्ष (अर्थात् वर्ष 2024 के अनुसार, 1 जनवरी 1964 से पूर्व के) से गणना करके साठ वर्ष पूर्ण होने पर सभी दस्तावेज सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आ जाते हैं।


यह कार्य संयुक्त राज्य अमेरिका में भी सार्वजनिक डोमेन में है क्योंकि यह भारत में 1996 में सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आया था और संयुक्त राज्य अमेरिका में इसका कोई कॉपीराइट पंजीकरण नहीं है (यह भारत के वर्ष 1928 में बर्न समझौते में शामिल होने और 17 यूएससी 104ए की महत्त्वपूर्ण तिथि जनवरी 1, 1996 का संयुक्त प्रभाव है।