पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१०२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
८९
मुख्य घंघे वन-सम्पति

मुख्य धन्धे-वन-सम्पत्ति फिट तक होती है । इतने भारी वृक्षों को लकड़ी के कारखानों तक पहुँचाना कठिन है। इस कारण बहुत सी लकड़ी व्यर्थ में खड़ी खड़ी नष्ट हो जाती . हैं । साधारण गाड़ियों में यह लकड़ी नहीं लाई जा सकती है। इस कारण डंकी ऐंजिनों से लकड़ी के लहों को खिंचवाया जाता है। प्रशांत महासागर के तटीय प्रदेशों के वनों से बहुत लकड़ी पूर्व की तरफ भेजी जाती है। कनाडा का सारा भूभाग पहले वन से अच्छादित था किन्तु बाद में दक्षिण तथा पूर्व के झोल प्रदेश तथा अन्य प्रान्तों में कनाडा के वन वनों को काट कर उन्हें साफ कर लिया गया। इसके उत्तर में सारा देश अब भी वनों से भरा है। कनाडा के वन कानीफेरस हैं। बहुत उत्तर में वन क्रमशः कम हो गये हैं। कनाडा के वनों में अत्यधिक आग लगते रहने के कारण वहाँ वृक्षों की बढ़वार अधिक नहीं होती । कनाडा में लगभग ६० करोड़ एकड़ भूमि पर वन हैं। भूमध्य सागर ( Mediterranean Sea) के उत्तर में सारा योरोप वास्तव में एक वन प्रदेश ही है। किन्तु जनसंख्या की यारोप के वन अत्यधिक बढ़वार के कारण वन साफ कर दिये गए हैं। 'और अब योरोप के अधिकांश देशों में बहुत कम जंगल रह गए हैं। इस कारण इन देशों में वैज्ञानिक ढंग से वनों की उन्नति करने और लकड़ी का किफायत से उपयोग करने का प्रयत्न किया जाता है । योरोप में केवल कुछ ही ऐसे देश हैं जो लकड़ी अन्य देशों को भेजते हैं वे हैं, फिनलैंड ( Finland ) स्वीडन (Sweden ) नावे ( Norway ) और रूस । इन्हीं देशों से अन्य देशों को लकड़ी भेजी जाती है। इसका यह अर्थ नहीं है कि अन्य देशों में वन हैं ही नहीं । योरोपीय देशों के वनों का क्षेत्रफल नीचे लिखे अनुसार है। वनों का देश की तुलना में देश वनों का उत्रफल हजार एकड़ में क्षेत्रफल ४.३ प्रतिशत ३८.७ ब्रिटेन रूस (योरोपीय) सायबेरिया फ्रांस जर्मनी ४४०,०००. १०५३,५०० २४,४२० ३०,६०५ " १८.४ २३.८ " (यह १९३६ के पूर्व के अंक हैं) खा. भू०-१२