पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१०४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
९१
मुख्य घंघे वन-सम्पति

मुख्य धन्धे-बन-सम्पत्ति - केघन यह धंधा तेजी से बढ़ रहा है। पारचौंगल ( Archangel ) लकड़ी के धंधे का प्रसिद्ध केन्द्र है, सोवियत रूस के प्रजातंत्र संघ में यद्यपि वन प्रदेश संसार में सबसे अधिक हैं परन्तु उत्तर में अत्यन्त शीत प्रधान बफीले प्रदेश तथा दलदलों के वन व्यापारिक दृष्टि से महत्व पूर्ण नहीं हैं। फिर भी रूस तथा सायबेरिया में सबसे अधिक लकड़ी है। पूर्व एशिया में जापान, कोरिया, मंचूरिया, श्याम, इंडोचीन, बर्मा, फारमोसा तथा चीन के वन सम्मिलित हैं। जापान के पूर्षीय एशिया वनों में बांस, कपूर ( Camphor ) तथा लेक्वेर ( Lacquer ) के वृक्ष व्यापारिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। फारमोसा से ही अब अधिकांश कपूर बाहर भेजा जाता है। वैसे चीन के फूकन ( fukien ) प्रान्त, जापान के शिकाक और कियूश द्वीप, कोचीन चीन, सुमात्रा जावा, और बोनियो में भी कपूर के वृक्ष बहुत बहुत उत्पन्न होते हैं । जापान में लगभग ४८ प्रतिशत भूमि पर वन खड़े हैं। वन प्रदेशों से मिलने वाली लकड़ी, कागज़ की लुन्दी; कागज, घासे खर, लाख, गोंद, तथा अन्य प्रकार के पदार्थ मुख्य हैं। कनाडा, रूस, नार्वे, स्वीडन, फिनलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका ही संसार भर को लकड़ी भेजते हैं। कनाडा में नरम लकड़ी का अटूट भण्डार है परन्तु ब्रिटेन तथा योरप • से अधिक दूरी पर होने के कारण लकड़ी को भेजने में व्यय अधिक पड़ता है। बाहर भेजी जाने वाली लकड़ियों में पाइन ( Pine ) फर ( Fir ) तथा श्रोक ( Oak ) मुख्य हैं । मैहागनी ( Mahogany.) मध्य तथा दक्षिणी अमेरिका से विदेशों को बहुत भेजी जाती है । क्यूवा, जमायका, हैट्टी तथा मैक्सिकों से मैहागनी बहुत अधिक बाहर भेजी जाती है । सागवान (reak.) मुख्यतः बर्मा तथा श्याम से जाता है । श्याम के सागवान (Tenk) के वन बहुत कम हो गए हैं. इस कारण यह लकड़ी अब मुख्यतः बर्मा से ही बाहर भेजी जाती है । इस लकड़ी का उपयोग जहाज़ बनाने में होता है, क्योंकि इससे लोहा खराब नहीं होता । सागवान ( Tenk ) में दीमक भी नहीं लगती इस कारण इसका उपयोग बढ़िया चीजें बनाने में बहुत होता है। संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा को छोड़कर बाल्टिक देशों से ही लकड़ी बाहर भेजी जाती है। ब्रिटेन सबसे अधिक लकडी बाहर से मँगाता है। खर एक. वृक्ष का रस है जो सूखने पर रबर के रूप में परिणत हो जाता में रबर की माँग इतनी अधिक रवर ( Rubber ) बढ़ गई है कि वैज्ञानिक रीतियों से नकली खर बनाने औद्योगिक युग