पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१०६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
९३
मुख्य घंघे वन-सम्पति

. मुख्य बन्धे-वन-सम्पत्ति समूह उत्पन्न करते हैं। इनके अतिरिक्त सीलोन, बारनियो ( Borneo ) 'तथा दक्षिण भारत में भी रखर अधिकता से उत्पन्न होती है। संसार की दो तिहाई रखर ब्रिटिश साम्राज्य के अन्तर्गत ही उत्पन्न होती है। संयुक्तराज्य अमेरिका (U. S. A.) सबसे अधिक खर विदेशों से मँगाता है। लगभग आधी रबर संयुक्तराज्य अमेरिका को जाती है। इसका कारण यह है कि संयुक्तराज्य अमेरिका में मोटरकार तैयार करने का धंधा बहुत ' उन्नति कर गया है। जितनी खर संयुक्तराज्य अमेरिका में आती है उसकी दो तिहाई केवल ट्यूब और टाइर बनाने के काम में आती है। संयुक्तराज्य अमेरिका के अतिरिक्त ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और फ्रॉस रबर मँगाने वालों में मुख्य हैं । पिछले दिनों में ब्रिटेन और रूस में रबर की खपत तेजी से बढ़ रही है। यद्यपि रबर ऊष्ण कटिबन्ध की पैदावार है परन्तु रबर का समान संयुक्त- राज्य अमेरिका तथा योरोप के औद्योगिक केन्द्रों में ही तैयार होता है । कच्ची रबर कुछ तो सीधी संयुक्तराज्य अमेरिका को ही भेज दी जाती है परन्तु अधिकांश रखर ब्रिटेन तथा अन्य योरोपीय मंडियों को जाती है जहाँ से वह भिन्न भिन्न स्थानों को भेजी जाती है। अभी तक रबर वृक्ष से निकाल कर उसी स्थान पर सुखाई जाती थी और सूख जाने पर फिर बाहर भेजी जाती थी, किन्तु अब यह प्रयत्न हो रहा है कि जहाजों की टंकियों में भर कर कच्ची रबर को संयुक्त राज्य अमेरिका तथा योरोप के औद्योगिक केन्द्रों में ले जाया जाय । इस प्रकार रवर का सामान बनाने में खर्च कम होगा। यह एक पेड़ का रस है जो रबर की भाँति निकाला जाता है। गंधक तथा कार्वन ( Carbon ) मिलाने से यह कठोर बन गटापारी जाता है । तार के ऊपर जो खाल रहता है उसके बनाने (Guttapurcha) में इसका उपयोग होता है। बिजली के अधिक प्रचार के साथ साथ इस कार्य में गटापार्चा का उपयोग बढ़ गया है। गटापारी के खिलौने बहुत सुंदर बनते हैं । अब तो गटापार्चा की सैकड़ों चीजें बनाई जाने लगी हैं। आज ऐसी कोई बिसातखाने को दूकान नहीं मिल सकती जिसमें गटापार्चा का सामान न हो । गटापार्चा अधिकतर मलाया प्रायद्वीप ( Malaya Peninsula) पूर्वीय द्वीप समूह ( East Indies ) तथा अन्य ऊष्ण कटिबन्ध के प्रदेशों में उत्पन्न होता है और वहीं से विदेशों को जाता है। रबर की तरह ही गटापार्चा के वन भी लगाये गए हैं। प्रारम्भ में भूल से इस वृक्ष को नष्ट कर डाला गया किन्तु अब तो इसको सावधानी से लगाया गया है।