पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/११९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१०६
आर्थिक भूगोल

श्राधिक भूगोल, सकती है। यह घास के मैदान प्रसिद्ध भेड़ चराने के मैदान हैं। किन्तु जहाँ वर्षा बहुत कम होती है वहां प्रति वर्ग मील भेड़ें पाली जा सकती हैं । अस्तु भेड़ों का पालना वर्षा के ऊपर निर्भर है । जहाँ बहुत अधिक वर्षा होती है उन प्रदेशों में भी भेड़ नहीं पाली जा सकती। भेड़ को सूखा प्रदेश चाहिये किन्तु ऐसा सूखा भी न हो कि घास ही उत्पन्न न हो सके । संसार में ऊन उत्पन्न करने वाले देशों में क्रमशः निम्न लिखित मुख्य हैं। आस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, अरजैनटाइन, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, रूस, यूरग्वे, और वृटेन । ऊन को विदेशों में भेजने वाले देशों में श्रास्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अरजैनटाइन तथा यूरग्वे मुख्य हैं। अधिकांश ऊन योरोपीय . देशों को जाता है । जहाँ कारखानों में उसका कपड़ा तैयार होता है। ऊन मंगाने वालों में वृटेन, फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी और जापान मुख्य हैं। भेंड़ के ऊन के अतिरिक्त मोहेर तथा काश्मीर बकरों का बाल भी ऊनी कपड़े के बनाने में काम आता है । माहेर का बाल बहुत चिकना और मुलायम होता है अतएव यह बढ़िया कपडा बनाने के काम में आता है। ऊंट के बाल से भी कपड़ा बनता है । अल्पका और लामा में ऊँट के ही बालों से बहुत बढ़िया कपड़े तैयार किये जाते हैं। माहेर दक्षिण अफ्रीका में बहुत पाला जाता है। एशिया के सभी देशों में अर्थात् एशियामायनर, फारस, अफगानिस्तान, भारतवर्ष का पहाड़ी प्रदेश, तिब्बत, मचूरिया तथा चीन के भीतरी भाग में भेड़ बड़ी संख्या में पाली जाती है। किन्तु एशियामायनर के अतिरिक्त अन्य देशों में ऊन बढ़िया नहीं होता। भेड़ उत्पन्न करने वाले मुख्य देशों के आंकड़े ( छोड़ दिए गए हैं) . आस्ट्रेलिया ११४, ००० संयुक्तराज्य अमेरिका · ४६, ७६६ सोवियत रूस ""४५, ७०० घरजैनटाइन """४४, ४४० दक्षिण अफ्रीका ४८,७०० भारतवर्ष ""४३, ५८१ । न्यूज़ालैंड ..."२७, ७५६ चीन २६, ००० यूनाइटेड किंगडम..."२५,८११ दुनिया को कुल भेड़ों का अनुमान ""७४२, ०००