पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१९५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१८५
मुख्य धंधे- खनिज सम्पति

मुख्य धन्धे-खनिज सम्पति स्पेन का कनटैब्रियन (Cantabrian) प्रदेश जिसमें विज़काया (Vizcaya) सैनटन्हर (Santandar ) और श्रोविडो ( Oviedo) प्रान्त है, स्पेन का लगभग दो तिहाई लोहा उत्पन्न करता है। दक्षिण में जिराल्टर के पूर्व में जो लोहे की खाने हैं वे भी महत्वपूर्ण हैं। - स्वीडन (Sweden ) भी लोहा उत्पन्न करने वाले देशों में मुख्य है। स्वीडन की खाने दो प्रदेशों में पाई जाती हैं। एक तो उत्तर के लैपलैंड ( Lapland ) प्रदेश में और दूसरी दक्षिण में स्टाकहाम के समीपवर्ती प्रदेश में । उत्तर की खानों में अनन्त राशि बहुत बढ़िया लोहा भरा पड़ा है। यही नहीं कि लोहा बहुत उत्तम जाति का है, साथ हो कच्चे लोहे ६० प्रतिशत से भी अधिक शुद्ध नोहा निकलता है। उत्तर की खानें बहुत कम गहरी हैं इस कारण लोहा निकालने में अधिक व्यय भी नहीं होता। लैपलैंड से निकलने वाले लोहे में फासफोरस ( Phosphorus ) का अंश अधिक होता है। स्टाकहाम (Stockholm ) के समीप वाली खानों में उत्तर की तुलना में लोहा कम है, किन्तु इन खानों से निकलने वाले लोहे में फासफोरस तथा गंधक का अंश कम है । वीडन का अधिकांश लोहा सर ( Ruhr ) के कारखानों में खपता और थोड़ा सा इङ्गलैंड को भेजा जाता है। लोहा को छोड़कर तांबा । Copper ) ही सबसे अधिक उपयोगी धातुं है। मानव समाज इस धातु का उपयोग ऐति- ताँवा ( Copper ) हासिक काल के पूर्व से करता आया है। जा ताब को जस्ता (Zinc ) के साथ मिला देते हैं तो वह पीतल बन जाता है। ताँबे को टिन (Tin ) के अथवा ऐलूमोनियम (Aluminium ) के साथ मिलाने से कोसा ( Bronze) बनाया जाता है , और तवे का निकल ( Nickel ) के साथ सम्मिश्रण करने से जर्मन सिस्वर बनता है। तवे का उपयोग बिजली की करंट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने वाले तार (Wire) बनाने में बहुत अधिक होता है। जैसे जैसे बिजली का उपयोग बढ़ता जा रहा है वैसे ही वैसे तौबे की मांग अधिकाधिक बढ़ती जा रही है । संयुक्तराज्य अमेरिका संसार में सबसे अधिक ताबा उत्पन्न करता है। संसार की सम्पूर्ण उत्पत्ति का श्राधे से अधिक केवल संयुक्तराज्य अमेरिका में ही उत्पन्न होता है। संयुक्तराज्य अमेरिका में ताँबा अधिकतर राकी ( Rocky ) पर्वती प्रदेश में पा जाता है । ऐरिजोना ( Arizona ) मौनटाना (Montana) भा० भू०-२४ -