पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१९८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१८८
आर्थिक भूगोल

, अार्थिक भूगोल जस्ता को लोहे त'वे तथा सीसे ( Lead ) से मिलाकर बहुत सी वस्तुयें बनाई जाती हैं। जम्ता लोहे तथा तार पर चढ़ाया जस्ता (Zinc) जाता है जिससे उन पर जंग न चढ़े । रबर बनाने में जरते का उपयोग अनिवार्य है, इसको पेंट बनाने में भी काम में लाते हैं । जस्तः की उत्पत्ति अधिकतर संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसौरी ( Missouri ) FFala ( Kansas ) PIENETAI ( Oklohama ) sie मानटान ( Montana) रियासतों में, जर्मनी के सिलीशिया (Silesiu ) प्रान्त में तथा आस्ट्रेलिया ( Australia) की न्यू साउथवेल्स (New South Wals ) तथा टसमानिया ( Ta mania) राज्यों में होती है इनके अतिरिक्त थोड़ा सा जस्ता कनाडा, बैलजियम, रोडेशिया ( Rhodesia) तथा स्पेन में भी निकाला जाता है। किन्तु अधिकतर जस्ता संयुक्तराज्य अमेरिका, जर्मनी तथा श्रास्ट्रलिया से ही बाहर भेजा जाता है। सीसा के साथ चांदी भी निकलती है । यह धातु मुलायम होने के कारण थोड़ी गरमी से ही विघल जाती है । वायु और जल सीसा (Lead) का इस पर प्रभाव नहीं पड़ता, यही कारण है कि इसका अधिक उपयोग पाइप तथा छत्तों के लगाने में होता है। सीसा जलाकर वार्निश बनाने के काम श्राता है । टिन और सीसा मिल कर जो धातु तैयार होती है उसका उपयोग भिन्न-भिन्न औद्योगिक पदार्थों के तैयार करने में होता है। संसार में संयुक्तराज्य अमेरिका सबसे अधिक सीसा उत्पन्न करता है। संसार की सम्पूर्ण उत्पत्ति का ४० प्रतिशत यहाँ की खानों से ही निकलता है । संयुक्तराज्य अमेरिका की इडाहो ( Idaho) मिसौरी (Jfissouri) उटाहा (Utaha ) तथा कालोरैडो (Colorado ) रियासतों में बहुत अधिक सीसा ( Lead ) उत्पन्न होता है । इसके अतिरिक्त स्पेन, जर्मनी, मैक्सिको, ग्रीस तथा आस्ट्रेलिया को नोकिन हिल ( Broken Hill) नामक पर्वतीय प्रदेश में भी इसकी बहुत सी खाने हैं । कुछ सीसा बर्मा, कनाडा, तथा ब्रिटेन में भी निकलता है। यह संसार की मुख्य धातुओं में सबसे बाद को प्राम हुआ । इस धातु की विशेषता यह है कि बहुत मजबूत और टिकाऊ एलूमोनियम होने पर भी यह बहुत ही हल्का है। इसमें जंग शीघ्र (Aluminium) ही नहीं लगता। बिजली के तार के लिए तो यह तावे से भी अधिक उपयोगी है । एलूमीनियम का वर्तनों के अतिरिक्त हवाई जहाज़ बनाने में भी बहुत उपयोग होता है।