पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१९९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१८९
मुख्य धंधे- खनिज सम्पति

मुख्य धन्धे-खनिज सम्पत्ति ११ एलूमीनियम साधारण मिष्टी में भी अच्छी राशि में मिलती है, किन्तु इस धातु को निकालना बहुत कठिन है. क्योंकि इसे शुद्ध करने में बहुत अधिक व्यय होता है। बिजली की शक्ति से भट्टियों में एलूमोनियम तैयार किया जाता है। इस कारण उन देशों में जहाँ जल द्वारा बिजली कम खर्चे से उत्पन्न की जा सकती है वहाँ इस धातु को शुद्ध करने का धंधा सरलता पूर्वक पनप सकता है। यह तो पहले ही कहा जा चुका है कि एलूमीनियम प्रत्येक प्रकार की मिष्टी में मिलता है। किन्तु बास्साहट ( Bauxite ) में इसका अधिक अंश होता है । अतएव अधिकतर बाक्साइट ( Bauxite ) से ही एलूमी- नियम तैयार किया जाता है। बाक्साइट ( Bauxite ) को शुद्ध करके पिघले हुए क्रायोलाइट ( Cryolite ) में मिलाते हैं और तब उसको बिजली की भट्टियों में गन्नाया जाता है। इस क्रिया के परिणाम स्वरूप एलूमीनियम नीचे बैठ जाता है और उसको निकाल लिया जाता है । क्रायोलाइट (Cryolite) ग्रीनलैंड (Greenland ) के दक्षिण पश्चिम भाग में पाया जाता है किन्तु बास्साइट (Bauxite) अमेरिका तथा योरोप में बहुत से स्पानों पर मिलता है । संयुक्तराज्य की अरकांसास ( Arkansas ), ज्यर्जिया (Georgin ) और अल्बामा ( Albama.) रियासतों में, उत्तरी आइसलैंड, फ्राँस जर्मनी, इटली तथा गायना (Guinen) में बाक्साइट निकाला जाता है। सब बाक्साइट केवल एलूमीनियम के बनाने के उपयोग में ही नहीं आता वरन् अन्य धंधों में भी उसका उपयोग होता है। किन्तु संसार की तीन चौथाई उत्पत्ति एलूमीनियम बनाने में ही व्यय हो जाती है। वाक्साइट ( Bauxite ) की उत्पचि टनों में फ्रांस ७२५,००० हंगरी ४८०,... सुरीनाम ४२५,००० इटली ४००,००० ३६०,००० संयुक्त राज्य अमेरिका यूगोस्लाविया २५०,००० डच पूर्वी द्वीप समूह २२५,००० 1 ब्रिटिश गायना सोवियत रूस