पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२१३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२०३
मुख्य धंधे-खनिज सम्पति

मुख्य धन्धे-खनिज सम्पत्ति २०३ '- ऐसा अनुमान किया जाता है कि जब उसके कोयले की खानें भविष्य में खोदी जायेंगी तब वह संसार के कोयला उत्पन्न करने वाले देशों में प्रमुख स्थान प्राप्त करेगा। चीन में इस समय कोयला निकाला नहीं जाता। चीन के अतिरिक्त भारतवर्ष और जापान में ही कोयला निकाला जाता है। आस्ट्रेलिया में कोयला केवल न्यू साऊथ-वेल्स (New South Wales) में निकाला जाता है। दक्षिण अमरीका तथा अफ्रीका में कोयला बहुत कम मिलता है। सच तो यह है कि दक्षिण गोलार्द्ध में कोयला कम है इस कारण जहाँ कहीं कोयला मिलता है उसका महत्व बढ़ जाता है। दक्षिण अफ्रीका में नेटाल ( Natal ) ट्रांसवाल ( Transvaal ) तथा आरेंज-फ्री-स्टेट ( Orange Pree State) में कोयला पाया जाता है। रोडेशिया में भी कोयला है किन्तु खोदा नहीं गया है। दक्षिण अमेरिका में कोलम्बिया ( Columbia ) तथा पीरू | Peru) में थोड़ा कोयला मिलता है, परन्तु समुद्र तट के समीप न होने के कारण इसका उपयोग नहीं किया जा सकता। कोयले के अतिरिक्त आयरलैंड, स्काटलैंड तथा जर्मनी में पीट ( Peat)) भी बहुत पाया जाता है । भविष्य में इन खानों का भी उपयोग किया जावेगा। संसार में सबसे अधिक कोयला ब्रिटेन भेजता है। कुल जितना कोयला इन देशों से निर्यात ( Export ) होता है उसका आधे से अधिक केवल ब्रिटेन से जाता है। ब्रिटेन की खाने समुद्र तट के पास हैं इस कारण कोयले को. बाहर भेजने में बहुत सुविधा रहती है । संयुक्तराज्य अमेरिका तथा जर्मनी को कोयले को खानें बन्दरगाहों से दूर अन्दर की तरफ हैं इस कारण - कोयले को बन्दरगाहों तक लाने में व्यय अधिक हो जाता है। ब्रिटेन अधिकांश में -पक्का माल ( Manufactured articles ) विदेशों को भेजता है अतएव ब्रिटेन से जाने वाले जहाजों में बहुत स्थान खाली रहता है प्रस्तु कोयला उस खाली स्थान को भर देता है, यही कारण है कि . किराये पर कोयले को ले जाते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका (U. S. A.) यद्यपि संसार में सबसे अधिक कोयला उत्पन्न करता है किन्तु वह कोयला विदेशों को नहीं भेजता । कारण यह है कि संयुक्त राज्य अमेरिका की कोयले की खानें लगभग २०० मील अन्दर की तरफ हैं इस कारण कोयले को बन्दरगाहों तक लाने में व्यय बहुत होता है। दूसरा कारण यह है कि योरोप जहां कि कोयले की मांग जहाज, सस्ते . ..