पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२२६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२१६
आर्थिक भूगोल

२१६ अार्थिक भूगोल किन्तु तीन क्रियायें मुख्य हैं, (१) वैसीमर ( Bessemer ), श्रोपिन हर्थ (Open Hearth ) तथा बेसिक ( Busic)। बैसीमर क्रिया में पिग आयरन की समस्त अशुद्धियों को लोहे में से ठंडी हवा पास करके नष्ट कर देते हैं। जब लोहा बिलकुल शुद्ध हो जाता है, कोई अशुद्धि नहीं रहती तब आवश्यकतानुसार कार्बन मिला देते हैं। श्रोपिन हर्ष (Open Hearth ) में पिग आयरन की समस्त अशुद्धियों को भट्ठी में रख कर जला देते हैं। श्रोपिन-हर्थ तथा बैसीमर क्रिया में भेद केवल भट्टियों का है। जब पिग आयरन की सब अशुद्धियां जल जाती हैं तो कार्बन भी जल जाता है। इस कारण बाद में आवश्यकतानुसार कार्बन मिला लिया जाता है। पिछले कुछ वर्षों से बेसिक ( Busic ) क्रिया अधिक प्रचलित हो गई है और अधिकतर स्पात इसी क्रिया से तैयार किया जाता है । इस क्रिया में लाइम के द्वारा लोहे में जितना भी फासफोरस होता है वह निकाल लिया जाता है। इस कारण अब उस कच्चे लोहे से भी स्पात तैयार हो सकता है जिसमें फासफोरस का अंश अधिक हो । जर्मनी का स्पात का धन्धा इस क्रिया के आविष्कार के उपरान्त अधिक चमक उठा क्योंकि लारेन के लोहे में फासफोरस का अंश अधिक था। कुछ वर्षों से स्पात के साथ भिन्न भिन्न धातुओं को मिलाकर भिन्न भिन्न कार्यो के लिए स्टील तैयार किया जाता है। निकल, मैंगनीज़, क्रोम, टंगस्टन, तथा वैनेडियम को स्टील के साथ मिलाया जाता है। पिछले वर्षों में स्टील तथा पिग आयरन की उत्ति बहुत तेजी से बढ़ गई है विशेषकर सन् १९१८ के उपरान्त तो स्टील और पिग आयरन की उत्पत्ति बेहद बढ़ गई । क्योंकि दिन प्रतिदिन उद्योग-धन्धों की उन्नति हो रही है और रेल तथा जहाजों का चलन बढ़ रहा है । इसी कारण लोहे की मांग बहुत बढ़ गई । इसके अतिरिक्त पिछले वर्षों में प्रत्येक देश अनन्त धन राशि व्यय करके अस्त्र-शस्त्रों को जमा करने में लगा रहा। इस कारण भी स्टील की मांग वेहद बढ़ गई। लोहे और स्पात (Steel ) का धन्धा उन्हीं देशों में उन्नति कर सका जहाँ कच्चा माल मिलता है और जो औद्योगिक उन्नति कर गए हैं। कारण यह है कि लोहे और स्पात के धन्धे में बहुत अधिक पूंजी तथा कुशलता को आवश्यकता होती हैं। संयुक्तराज्य अमेरिका, जर्मनी तथा ब्रिटेन में यह धन्धा बहुत उन्नति कर गया है। जितना लोहा और स्टील पृथ्वी के सब देशों में तैयार होता है उसका ७५% प्रतिशत इन तीन देशों में तैयार होता है। संयुक्तराज्य अमेरिका तथा योरोपीय देशों को