पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२५०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२४०
आर्थिक भूगोल

६४० अधिक भूगोल ब्रिटेन संमार में सबसे अधिक ऊनी कपड़ा तैयार करता है । ऊन का. धन्धा ब्रिटेन के बहुत पुराने धन्धों में से है । पैनाइन (Pennines ) पर्वत Flool Manufacturing Centre माला के पश्चिम में यार्क शायर ( Riding of Yorkshire). की काऊन्टी इसका प्रमुख केन्द्र है । लंकाशायर में भी कुछ ऊनी कपड़े के कारखाने हैं। इस धन्धे का पैनाइन पर्वतमाला के प्रदेश में केन्द्रित होने का मुख्य कारण यह है कि पूर्व काल में यहां भेड़ें बहुत चराई जाती थी, और यहाँ से ऊन फ्लैंडर्स ( Flanders) को भेजा जाता था । पीछे जब धार्मिक विद्वेष के कारण फ़्लैंडर्स के कुशज्ञ कारीगरों को अपना देश छोड़ना पड़ा तो वे बहुत बड़ी संख्या में यहाँ आकर बस गए इस कारण यहाँ ऊनी कपड़े का धन्धा चमक उठा । कोयला समीप ही होने के कारण यंत्र युग में यह धन्धा और भी उन्नति कर गया। अनी कपड़े के यहाँ बहुत से केन्द्र हैं। प्रत्येक केन्द्र किसी विशेष प्रकार के कपड़े को तैयार करता है । लीड्स (Leeds ) perfiles (Huddersfield ) aar aand (Bradford) बढ़िया ऊनी करड़ा तैयार करते हैं। हैलीफैक्स ( Halifax ) में गलीचे यहुत बनाये जाते हैं । बैटले और ड्यूसबरी ( Dewsbury) में फलालैन बनती है. और सलटेर (Saltaire ) में अल्पका का कपड़ा बनता है। रकटलैंड में हाविक ( Hawick ) गेलाशील्स (Gilashiels ) इत्यादि फेन्द्रों में ट्वाड ( Treed ) बहुत वनती है। अलोमा ( Allon ) और पेसले ( Paisley ) में बुनने का ऊन, तथा शाल बनाये जाते हैं। ब्रैडफोर्ड- 2117-07a ( Bradford-on-Avon ) FEISE ( Stroudl ) giplast तपा फोग ( Prome ) में प्रसिद्ध बालाप तैयार होता है।