पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२५३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२३
गौण उधोग-धंधे

गौण उद्योग-धन्धे. २४३ रेशम बहुत हल्का तथा मूल्यवान कच्चा माल है अतएव वह आसानी से उन स्थानों पर ले जाया जा सकता है जहाँ धन्धे के लिए सुविधाये हों। Sila Manufactuning Centre रेशमी कपड़े के धन्धे के लिए मुख्य आवश्यकता कुशल कारीगरों की है । जहाँ कुशल मजदूर तथा अन्य सुविधायें हों वहीं यह धन्धा पनप सकता है । जगत में संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जापान, इटली, जर्मनी और ब्रिटेन रेशमी कपड़ा तैयार करने वालों में मुख्य हैं । फ्रांस में रेशमी कपड़े का धन्धा लायन्स (Lyons) के समीपवर्ती प्रदेश- विशेष कर रोन की घाटी में केन्द्रित है। कोई भी देश मैंच जैसी सुन्दर डिजाइन वाले तथा सुन्दर रंगीन रेशमी कपड़े तैयार नहीं करता । संयुक्तराज्य अमेरीका में सबसे अधिक रेशमी कपड़ा तैयार होता है । रेशमी कपड़ा न्यू जर्सी ( New Jersey ) बहुत तैयार किया जाता है। इसका मुख्य केन्द्र पैटरसन ( Paterson ) है । इसके अतिरिक्त पैनसिलवेनिया ( Pennsyl- vania) कनेकटिकट ( Connecticut ) तथा न्यू यार्क रियासतों में भी रेशमी कपड़े के कारखाने हैं। न्यू यार्क संसार में सबसे बड़ी रेशम मंडी है। संयुक्त राज्य अमेरिका से रेशमी कपड़ा कनाडा तथा दक्षिण अमेरिका को बहुत जाता है। जर्मनी का रेशमी कपड़े का धन्धा अधिक महत्त्वपूर्ण नहीं है । बर्लिन/तथा क्रेफेल्ड ( Krefeld ) इसके प्रधान केन्द्र हैं । ब्रिटेन का रेशमी कपड़े का धन्धा भी अधिक महत्त्वपूर्ण नहीं है । वहाँ.अधिकतर कते हुए रेशम का- घटिया कपड़ा ही तैयार होता है। मैकलेस फील्ड ( Mucclesfield ) कांगलीटन (Congleton ) डर्बी, कावेंटरी ( Coventry ) asrile ( Bradford ) 1 PET gat get केन्द्र हैं। जापान में रेशम बहुत उत्पन होता है। किसान रेशमी कीड़े पालने का