पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२९६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२८६
आर्थिक भूगोल

. २०१ श्राधिक भूगोल हवाई मार्ग साऊथैपटन ( Southampton ) से प्रारम्भ होता है और भूमध्यसागर को पार करके अलेतेंद्रियां पहुंचता है वहाँ से वह खरतुम जाता है जहाँ से दो मार्ग हो जाते हैं एक मार्ग पश्चिम में हंगास ( Lagos ) तक जाता है और दूसरा दक्षिण में केप-टाऊन तक जाता है। मैंच-फ्रांसीसियों ने अफ्रीका में दो मार्ग स्थापित किये हैं । एक तों अफ्रीका के पश्चिमीय समुद्र तट पर जाता है और मैंच अफ्रीका (भूमध्य रेखा प्रदेश:) तक जाता है । यह मार्ग डाकर हो कर जाता है । दूसरा मार्ग सहारा और कांगो को पार करता हुआ मैडेगास्कर तक जाता है। इटैलियन लाइन ट्रिपौली से कैसे होती हुई अबसीनिया में अदिस अबाबा तक जाती है। ४. अमेरिका और एशिया का हवाई मार्ग-इस मार्ग पर अधिक तर संयुक्तराज्य अमेरिका के हवाई जहाज़ चलते हैं। यह मार्ग सैन फ्रांसिसको से प्रारम्भ होता है और प्रशान्त महासागर ( Pacific Ocean ) के पार करके कैन्टन, होनोलूलू , मिडवे द्वीप ( Midway Islands ) वेक द्वीप (Wake Island ) होता हुआ मैनिला जाता है। जरमनी के हवाई जहाज उत्तर में नावें, स्वीडन और फिनलैंड से, पूर्व में पोलेंह से, दक्षिण में कोस्लावाकिया. यूगोस्लाविया, और ग्रीस वा इटली से और स्पेन तथा पुर्तगाल से सम्बन्ध जोड़ते हैं। मैंच तथा डच लाइन योरोप में जरमनी के प्रतिद्वन्दी हैं। हवाई मागा की उन्नति में संयुक्तराज्य अमेरिका सबठे उन्लत देश है। वहाँ कई अन्तर महादेशीय वायु मार्ग हैं। मुख्य हवाई अड्डे पूर्व में बोस्टन, न्यूयार्क, और वाशिंग्टन हैं तथा लास एंजिल्स पश्चिम में है। स्थाई हवाई मार्गों की लम्बाई संयुक्तराज्य अमेरिका ७१,२०० फ्रांस ४१,००० जरमनी ३३.००० ब्रिटेन २५,००० ६,७०० व्यापारिक केन्द्रों को स्थापित करने में दे। प्रकार के प्रभाव काम करते हैं। एक ते। वह कारण अथवा प्रभाव जो केन्द्र के व्यापारिक व्यापारिक क्षेत्र ( Hinterlund ) का निर्माण केन्द्र ( Trade करते हैं दूसरे वे कारण जो कि केन्द्र की स्थिति ..Centres ) निर्धारित करते हैं। भारत