पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१८
आर्थिक भूगोल

प्राधिक भूगोलं औद्योगिक देशों ( Industrial countries ) की आबादी बहुत घनी होती है क्योंकि उद्योग-धंधों के लिए अधिक भूमि उद्योग-धंधे की आवश्यकता नहीं होती । एक कारखाने में जितने तथा मूल्य का माल एक साल में तैयार होता है उतने मूल्य जनसंख्या की पैदावार हजारों एकड़ जमीन पर भी उत्पन्न नहीं की जा सकती । औद्योगिक देश पक्के माल के बदले में अन्य देशों से भोज्य पदार्थ तथा कच्चा माल ( Raw material) मँगाते हैं। इस कारण इन देशों में थोड़ी सी भूमि पर ही अधिक मनुष्य निर्वाह कर सकते हैं। औद्योगिक देश ही सबसे घने आबाद देश हैं। इंगलैंड, बेलजियम, फ्रांस, जर्मनी और जापान इसके उदाहरण हैं। कृषक प्रधान देशों की श्रावादी औद्योगिक देशों की तुलना में बिखरी होती है क्योंकि किसान को खेती के लिए अधिक भूमि की आवश्यकता होती है। कृषि प्रधान देशों में चीन और हिन्दोस्तान ही ऐसे देश हैं कि जहाँ आबादी धनी है। इसका मुख्य कारण यह है कि इन देशों के निवासी गरीबी में रहकर थोड़े में ही गुजारा कर लेते हैं। नगर अथवा गाँव भौगोलिक सुविधाओं के कारण ही बसाये जाते हैं। ___ गाँवों तथा नगरों की उन्नति को देखने से वहां के नगर वसने निवासियों की उन्नति का पता चलता है। नगर एक के कारण ऐसी सामाजिक संस्था है जिसका सर्वदा विकास होता रहता है। यद्यपि भौगोलिक सुविधाओं का नगरों की स्थापना पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है, किन्तु उनकी स्थापना तथा विकास में अन्य बातें भी सहायक होती हैं। कभी कभी तो ऐसा प्रतीत होता है कि नगर स्वयं ही बढ़ रहा है। ऐसा बहुधा देखने में आता है कि किसी भौगोलिक कारण से एक नगर बसा, कुछ हद तक तो भौगोलिक अथवा आर्थिक कारणों से वह बढ़ता रहता है फिर वह जनसंख्या को आकर्षित करने लगता है। मनुष्य का स्वभाव है कि वह बड़े नगरों में जाकर रहना चाहता है । नगरों का जीवन मनुष्य को आकर्षित करता है। इसका परिणाम यह होता है कि गांवों तथा कस्बों को छोड़कर लोग बड़े शहरों में जाकर बसने लगते हैं। बड़े शहर और अधिक बढ़ते जाते हैं और वहां उद्योग-धंधों की अावश्यकता से अधिक जनसंख्या निवास करने लगती है। उदाहरण के लिए भारतवर्ष में जमींदार तथा पढ़े लिखे लोग गांव को छोड़ कर शहरों में रहना पसन्द करते हैं। जो भी गांव का लड़का पढ़ लिख जाता है वह शहर की तरफ भागता है। बात यह है कि शहरों में एक अजीब आकर्षण होता .