पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१९
आर्थिक भूगोल के सिद्धान्त

आर्थिक भूगोल के सिद्धान्त है। जो व्यक्ति लखनऊ, देहली या कलकत्ते में रह चुका है वह छोटे शहरों __ में रहना पसंद नहीं करता और छोटे शहरों में रहने वाला गांव में जाकर रहना पसंद नहीं करता। एक बार जब एक शहर उन्नति कर लेता है तो वह स्वतः ही बढ़ता रहता है। आगे चल कर हम नगरों के बसने तथा उनकी उन्नति के मुख्य कारणों का विवेचन करेंगे, किन्तु यहाँ हम उन सुविधाओं का संकेत कर देना आवश्यक समझते हैं जिनके कारण किसी स्थान को नगर अथवा गांव बसाने । के लिए उपयुक्त समझा जाता है। वर्ष भर पीने योग्य जल की सुविधा, उपजाऊ भूमि का निकट होना, रास्तों के मिलने से आने जाने की सुविधा, उस स्थान की बाहरी श्राक्रमण से रक्षा करने की सुविधा, नदी का किनारा इत्यादि कुछ ऐसी सुविधायें हैं जिनको ध्यान में रखकर ही नगर अथवा गांव बसाया जाता है। किसी नगर अथवा गाँव की स्थापना भौगोलिक कारणों से होती है। किन्तु उसकी उन्नति तभी हो सकती है जब कि या तो वह व्यापारिक मार्गों के मिलने का स्थान हो जिससे वह एक बड़ी मंडी बन सके अथवा वह औद्योगिक केन्द्र ( Industrial centre ) हो । व्यापारिक केन्द्र छोटे और बड़े सभी तरह के होते हैं। भारतवर्ष में ही छोटी छोटी मंडियों से लेकर करांची, बम्बई जैसे व्यापारिक केन्द्र बड़े व्यापारिक केन्द्र मिलते हैं। जिस व्यापारिक केन्द्र (Commercial (Commercial Centre) का सहायक प्रदेश centres (Tributary Aren) उपजाऊ और धनी होता है वह एक बड़ा शहर बन जाता है। किन्तु कोई भी व्यापारिक केन्द्र अपने सहायक प्रदेश की जरूरत से ज्यादा से ज्यादा उस समय तक नहीं बढ़ सकता जब तक उसमें उद्योग-धन्धों ( Industries) की उन्नति न हो। ___ महत्त्वपूर्ण सड़कों पर, कई रास्तों के मिलन स्थान पर, बड़ी नदियों के किनारे पर, तथा रेलवे जंकशनों पर व्यापारिक मंडियां या नगर स्थापित होते हैं। महत्त्वपूर्ण सड़कों तथा कई सड़कों के मिलन स्थान पर मंडी इसलिए स्थापित हो जाती है क्योंकि आने जाने की सुविधा के कारण उनको सहायक प्रदेश (Tributary Aren) से बिक्री के लिए वस्तुयें मिलती रहती हैं। जिस स्थान पर चारों ओर से रास्ते आकर मिलते हैं वह यदि जंकशन होता है तो शीघ्र ही एक बड़ी व्यापारिक मंडी का रूप धारण कर लेता है, क्योंकि ऐसे स्थान पर प्रत्येक दिशा से आये हुये पदार्थों का विनिमय (Exchange) होने लगता है। पिछले कुछ वर्षों से . सड़कों के मिलन स्थान पर स्थिति