पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३२०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३११
मुख्य व्यापारिक देश

PNA मुख्य व्यापारिक देश चीन एक विशाल देश है। इसका अधिकांश माग पहाड़ों से घिरा है। पूर्व में समुद्रतट के समीप तथा नदियों की घाटियों चीन में मैदान हैं। चीन प्राकृतिक दृष्टि से तीन भागों में बीटा जा सकता है। उत्तरी चीन, मध्य चीन, और दक्षिणी चीन । उत्तरी चीन के पूर्वी भाग में चौड़ा तटीय मैदान है। और अन्दर की तरफ ऊँचा प्रदेश है। इस भाग में हांगहो नदी बहती है। पर्वतीय भाग में नदियों की बेसिन पीली मिट्टी ( Loe-s Soil ) से ढकी हुई है। पीली मिट्टी बहुत उपजाऊ है । यह मिट्टी हवाओं द्वारा लाई गई है और हांग हो नदी के मैदानों पर बिछा दी गई है। तालिका .लोहा ०कोयला तेल orim पायाफ in hel म.रा.फन्त्रा र शंघाई sin टन हाँगकाँग चीन तथा मॅचूको व्यवसाय हांगहो नदी व्यापारिक मार्ग की दृष्टि से काम की नहीं है क्योंकि नदी में रेता अधिक बहकर आता है। नदी का धरातल ऊँचा हो जाता है. इस कारण नावें उसमें नहीं चल सकती।