पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३२७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३१८
आर्थिक भूगोल

आर्थिक भूगोल समीप बहुत घना लोहे का क्षेत्र है । सायबेरिया के अन्य महत्वपूर्ण खनिज पदार्थों में सेना, सीसा, जिंक, चाँदी अल्टाई प्रदेश तथा ट्रॉस वैकाल प्रदेश में बहुत पाया जाता है चाँदी और सीसा किरगिज सत्रप के मैदानों में भी बहुत पाया जाता है। उत्तरीय करात्फ (सखालीन ) में पैट्रोलियम बहुत पाया जाता है। ऐसा अनुमान किया जाता है कि वहाँ १,३००,०००,००० से ३,९००,०००,००० पीपे पैट्रोल भरा पड़ा है। दूसरी पञ्चवर्षीय योजना के अनुसार सोवियत रूस ने १९३७ तक २२,०००,००० टन पिग आयरन, २५०,०००,००० टन कोयला और १००,०००,०००,००० किलोवाट बिजली उत्पन्न करने की योजना बनाई थी जो पूरी हो गई। योरोप श्रास्ट्रोलिया को छोड़कर अन्य सब महाद्वीपों से छोटा है। परन्तु सबसे अधिक घना आबाद है। इसका मुख्य कारण योरोप (Europe) यह है कि योरोप में उद्योग-धंधों की विशेष उन्नति होने के कारण वह अपेक्षाकृत धनी है । योरोप में उद्योग- धंधों की उन्नति के साथ ही गहरी खेती ( Intensive agriculture ) के कारण भी आबादी घनी है। इस आर्थिक उन्नति का कारण योरोप की भौगोलिक स्थिति में छिपा है। योरोप का अधिकांश भाग शीतोष्ण कटिबन्ध में है। इस कारण जलवायु परिश्रम करने, खेती-बारी तथा उद्योग-धंधों के अनुकूल है। ठंडा जलवायु होने के कारण श्रमी कुशल और परिश्रमी हैं। वास्तव में यदि देखा जाये तो योरोप एशिया महाद्वीप का पश्चिमीय प्रायद्वीप है। इस कारण रूस को छोड़कर कोई ऐसा देश नहीं है जो समुद्र से दूर हो । समुद्र का तट अधिकतर टूटा फूटा है, इस कारण जलवायु का समुद्र पर और भी अधिक प्रभाव पड़ता है। योरोप में जलवृष्टि साधारणतया प्रत्येक भाग में होती है। केवल रूस में अलवृष्टि कम होती है। इसका कारण यह है कि रूस समुद्र से बहुत दूर पड़ता है । जल पैदावार के लिए अत्यन्त आवश्यक वस्तु है, इस कारण योरोप के प्रत्येक भाग में पैदावार हो सकती है। एशिया की भांति अरब, गोबी तथा गजपूताना के रेगिस्तान यहाँ नहीं हैं। योरोप के दक्षिण प्रायद्वीपों का जलवायु ऊष्ण है क्योंकि भूमध्यसागर ( Mediterranean Sen ) इनके दक्षिण में है और उत्तर में पाल्पस पर्वत श्रेणियाँ हैं जो ठंडी हवाओं को दक्षिण की ओर आने से रोकती हैं। योरोप में ताप प्रदर्शक रेखायें ( Isotherms ) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की बोर दौड़ती हैं । दक्षिण प्रायद्वीपों फ्रांस, वेलजियम, इङ्गलैंड ।