पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२०
आर्थिक भूगोल

२० आर्थिक भूगोल मंडियों का भी महत्व बढ़ गया है क्योंकि मोटर बसों के प्रचलन के कारण उनका व्यापार बहुत बढ़ गया है। प्राचीन काल में नगर तथा व्यापारिक मंडियों अधिकतर नदियों के किनारे बसाये जाते थे क्योंकि नदियों के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक माल ले जाने की सुविधा थी। आज भी जिन प्रदेशों में रेलवे अवथा सड़कों का प्रभाव है, वहीं नदियां ही व्यापारिक मार्ग का काम देती हैं और उनके किनारे पर व्यापारिक मंडियों स्थापित हैं। भारतवर्ष में गंगा तथा अन्य नदियों के किनारे जो बड़े बड़े शहर बसाये गये उसका कारण ऊपर लिखित ही है। प्राचीन समय में ऐसे स्थानों पर भी नगर बसाये गये जहाँ शत्रुओं से नगरवासियों की रक्षा करने का सुभीता था।. राजपूताने में उदयपुर तथा अन्य शहर विकट पहाड़ियों के बीच में केवल इस कारण बसाये गये क्योंकि राजपूत राजाओं को मुग़ल सेनाओं के आक्रमण का सदा भय रहता था। आधुनिक काल में वे ही स्थान बड़े नगर हो सकते हैं जो महत्वपूर्ण रेलवे जंकशन हैं, बन्दरगाह (Sca ports) हैं, अथवा प्रौद्योगिक केन्द्र (Indus- trial centres) हैं। वम्बई, कलकत्ता, तथा कानपुर के बड़े नगर वनने का यही कारण है। यह ध्यान में रखने की बात है कि केवल बन्दरगाह बनने से ही कोई बड़ा नगर नहीं बन जावेगा । जब तक कि उसका व्यापारिक प्रदेश ( Hinterland ) धनी न हो तब तक वह बड़ा नगर नहीं बन सकता। कोरे व्यापारिक केन्द्रों की तुलना में औद्योगिक केन्द्र ( Industrial) ___centres ) कहीं बड़े नगर बन जाते हैं। उनकी औद्योगिक केन्द्र बढ़वार की कोई सीमा नहीं है। हाँ जब कोई नगर ( Industrial बड़ा औद्योगिक केन्द्र होने के कारण बहुत बढ़ जाता centres) है, आबादी बहुत घनी हो जाती है और मकानों इत्यादि की असुविधा होने लगती है तो उस नगर की बढ़वार कुछ रुकती है। फिर भी औद्योगिक केन्द्र शीघ्रता पूर्ण बढ़ते ही जाते हैं। धंधे किसी स्थान विशेष पर क्यों पनपते और केन्द्रित होते हैं इस विषय पर आगे [धन्धों का स्थानीय करण ( Localisation of Industries )] लिखा गया है। ___ श्राज कल औद्योगिक केन्द्रों ( Industrial centres ) में अत्यधिक भीड़ होती है। घनी आबादी तथा कारखानों की स्वास्थ्य वर्धक चिमनियों के धुयें के कारण वे स्वास्थ्य को दृष्टि से स्थान अच्छे स्थान नहीं रहते। अतएव प्रत्येक देश में