पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३३१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३२२
आर्थिक भूगोल

३२२ आर्थिक भूगोल रहने के कारण उसकी प्रौद्योगिक उन्नति बिना किसी रुकावट के हो सकी है। यही नहीं ब्रिटेन उन्नत संसार के मध्य में स्थित है इस कारण प्रत्येक उन्नत राष्ट्र से वह पास है । योरोप के प्रमुख प्रोद्योगिक राष्ट्र जरमनी, फ्रांस और बैलजियम उसके समीप ही दक्षिण पूर्व में है, संयुक्तराज्य अमेरिका अटलांटिक महासागर द्वारा सरलता से पहुँचा जा सकता है। यही नहीं ब्रिटेन योरोप के महाद्वीप के छिछले तटीय समुद्र में स्थित है इस कारण ज्वार ऊँचा उठता है जिससे कि बंदरगाह में जहाज अन्दर तक पहुँच सकते हैं। ४-ब्रिटेन में कोयला और लोहा यथेष्ट है साथ ही कोयले और लोहे को खाने पास पास हैं। इससे उद्योग धंधों की उन्नति में बड़ी सहायता मिली है। ५-यद्यपि ब्रिटेन की नदियाँ जलमार्ग की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण नहीं हैं किन्तु उनके मुहानों में जहाज भली भाति आसकते हैं इस कारण वे महत्वपूर्ण हैं। ६-ब्रिटेन की समृद्धि मानवीय और आर्थिक कारणों से भी हुई हैं। यहाँ के श्रमजीवी बहुत निपुण हैं । यहाँ पूजी की बहुतायत है और गमनागमन के साधन बहुत उन्नत हैं। इतना छोटा देश है किन्तु उसमें २५,००० मील रेलवे लाइन है, यहाँ सड़कें भी बहुत बढ़िया हैं जिसके कारण मोटर ट्रफिक बहुत होती है । और प्रौद्योगिक केन्द्रों में देश की अधिकांश जनसंख्या निवास करती है। -ब्रिटिश साम्राज्य संसार में सासे बड़ा साम्राज्य है इस कारण ब्रिटेन के तैयार माल के लिए सहल में ही बाज़ार मिल जाता है। -ब्रिटेन का व्यापारिक नाविक शक्ति सबसे अधिक है ब्रिटेन के पास जितने अधिक व्यापारिक जहाज़ हैं उतने किसी भी देश के पास नहीं हैं इस कारण ब्रिटेन का विदेशी व्यापार बहुत बढ़ा चढ़ा है। ६-श्रारम्भ में प्रौद्योगिक क्रान्ति ब्रिटेन में ही हुई । यंत्रों का आविष्कार स्टीम के द्वारा उत्पादन कार्य तथा रेलों का प्रादुर्भाव सबसे पहले ब्रिटेन में ही हुश्रा था इस कारण ब्रिटेन आधुनिक ढंग के कारखानों को खड़ा करने का अवसर अन्य देशों की अपेक्षा सौ वर्ष पहले मिल गया। अस्तु वह पृथ्वी का बौद्योगिक नेता बन गया जिसका प्रभाव अभी तक रहा । किन्तु अब ब्रिटेन का उतना ऊँचा स्थान नहीं रह सकेगा। कारण यह हे कि आबादी बहुंत घनी होने कारण यहाँ भूमि का मूल्य बहुत बढ़ गया है, मजदूरी बहुत ऊंची है, तथा ब्रिटेन जल शकि में अधिक धनी नहीं है। भविष्य में जल विद्यत् ही अधिकाधिक उपयोग में श्रावेगी। साथ ही अन्य