पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३४१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३३२
आर्थिक भूगोल

आर्थिक भगील • तैयार माल . सूत, सूती काड़ा, चमड़े का सामने, लोहे का सामान, शीशे का सामान, विजली का सामान, रेशमी कपड़ा, और चीनी मिट्टो (Manufactured के वर्तनं । goods): दूसरे महायुद्ध (१९३६-४५) के उपरान्त ब्रिटेन का विदेशी व्यापार और भी कम हो गया । संयुक्तराज्य अमेरिका एक साथ उदय हुश्रा, ब्रिटेन की बहुत सी पूंजी नष्ट हो गई और उसकी औद्योगिक स्थिति कमजोर पड़ गई । आयरलैंड का उत्तरी भाग अजाऊ है परन्तु कहीं कहीं भूमि खेती के योग्य नहीं है । यहाँ गेहूँ, जौ, सन और श्रोट की आयरलैंड पैदावार बहुत अधिक होती है । खेती का धन्धा यहाँ का मुख्य धन्धा है। खेती के उपरान्त मक्खन तथा सुअर पालने के धन्धे महत्वपूर्ण हैं । बेलफास्ट यहाँ का मुख्य बंदरगाह हैं जहाँ जहाज़ बेड़े बनते हैं। इसके अतिरिक्त सन के कपड़े का धन्धा भी यहाँ केन्द्रित है। आयरलैंड का मध्य प्रदेश बहुत उपजाऊ है, परन्तु पानी का बहाव अच्छा न होने के कारण यहाँ दलदल बहुत है । अधिकांश भूमि पर घास है खेती थोड़ी भूमि पर ही होती है। पूर्व में गेहूँ,जौ और बोट की पैदावार होती है। घास के मैदानों पर गायें बहुत चराई जाती हैं । डबलिन इस प्रदेश का मुख्य व्यापारिक केन्द्र है। यहाँ शराब तथा पापलिन करड़ा बनाने के कारखाने हैं। दक्षिण आयरलैंड बहुत उपजाऊ है । जौ की पैदावार यहाँ बहुत अधिक होती है इस कारण जौ को शराब बनाई जाती है। किन्तु मक्खन का धन्या यहाँ का सबसे महत्वपूर्ण धन्धा है। आयरलैंड प्रतिवर्ष बहुत सा मक्खन इंगलैंड को भेमता है। दक्षिण में ही यह मस्खन तैयार होता है क्योंकि यहाँ घास के मैदान बहुत हैं। मक्खन के साथ साथ सुअर पालने. का धन्धा भी यही महत्वपूर्ण है क्योंकि मक्खन निकले हुए दूध को पिलाकर सुअरों को मोटा किया जाता है। ब्रिटिश द्वीप समूह में मछली पकड़ने का धन्धा भी बहुत महत्वपूर्ण है । लगभग दस लाख मनुष्य इस धन्धे में लगे हुए हैं। नार्थ-सी. में मछलियों यहुत पकड़ी जाती हैं। मछली पकड़ने के मुख्य स्थान डोगर-बैंक के समीप है। ब्रिटेन अत्यन्त समृद्धिशाली देश है। इस देश की औद्योगिक उन्नति के बहुत से कारण हैं। इस देश की भौगोलिक परिस्थिति ही इसकी उन्नति का मूल कारण है। देश का जलवायु शीतोप्या होने के कारण बौद्योगिक उन्नति .