पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३६३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३५४
आर्थिक भूगोल

आर्थिक भूगोल जिससे नीचे का पानी सूख नहीं पाता । जिस भूमि पर इस रीति से खेती होती है उस पर प्रतिवर्ष खेती नहीं की जाती है वरन एक वर्ष भूमि को विश्राम देकर खेती की जाती है। इस रीति से फसल बहुत अच्छी होती है। संयुक्तराज्य अमेरिका में खेती अन्य देशों की भाँति नहीं होती । खेती का वर्गीकरण इस प्रकार हुआ है कि एक क्षेत्र में एक ही वस्तु उत्पन्न होती है। उदाहरण के लिए गेहूँ का क्षेत्र (Wheatbelt ) कपास का क्षेत्र और मकई का क्षेत्र पृथक् पृथक् हैं। Seatto Gaston Srea Yo. Kegiadelphia Son Francisco Los PL Filmington Angeles x % Myew Orleans • Chief Industrial Distict

  • Cotton

• Machinery L Leather Sugar o Wool S. Silk संयुक्तराज्य के उत्तरी मध्य भाग में गेहूँ बहुत उत्पन्न होता है । यहाँ गर्मियों में गर्मी और जाड़े में कड़ाके की सर्दी पड़ती है। पूर्व में वर्षा ४०. इंच और पश्चिम में १५ इंच होती है । इस प्रदेश में संयुक्तराज्य का दो तिहाई गेहूँ उत्पन्न होता है। उत्तरी तथा दक्षिणी डकोटा (Dakota) और मिनीसोटा रियासतों में बसंत में फसल होती है, तथा नैबरास्का, कैनसास, मिसूरी, इंडियाना, श्रोहियो तथा इलीनियास में जाड़ों में गेहूँ उत्पन्न होता है। गेहूँ अधिक उत्पन्न होने के कारण आटा तैयार करने का धन्धा यहाँ बहुत अधिक उन्नति कर गया है। इनके अतिरिक्त पश्चिम में कैलीफोर्निया तथा वाशिंगटन राज्यों में भी गेहूं उत्पन्न होता है। संयुक्तराज्य अमेरिका में मक्का की पैदावार बहुत अधिक बढ़ गई है संसार में सबसे अधिक मक्का संयुक्तराज्य अमेरिका में ही उत्पन्न होती है।