पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३६४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३५५
मुख्य व्यापारिक देश

मुख्य व्यापारिक देश उत्तरी मध्य भाग की दक्षिणी रियासतों और विशेषकर मध्य मिसीसिपी बेसिन मक्का उत्पन्न करने वाला क्षेत्र है। मक्का की पैदावार के बढ़ने का कारण यहाँ का मांस का धन्धा है। पश्चिम में घास के मैदानों में चराये हुए पशुओं (गाय. बैल और सूअर ) को मक्का के क्षेत्र में रखकर मोटा बनाया जाता है । इस प्रदेश में मांस का धन्धा उन्नति कर गया है। शिकागो, कैनसास, तथा ओमाहा इस धन्धे के मुख्य केन्द्र हैं अटलांटिक समुद्र के समीप तथा मैक्सिको की खाड़ी का प्रदेश कपास क्षेत्र है । संयुक्तराज्य अमेरिका संसार में सबसे अधिक कपास उत्पन्न करता है । फिर भी कपास की माँग इतनी अधिक है कि पूरी नहीं हो सकती । कपास उत्पन्न करने योग्य जितनी भी उपजाऊ भूमि थी सब जोती जा चुकी है और उत्तर- पश्चिम में जलवायु अनुकूल न होने के कारण कपास उत्पन्न नहीं की जा सकतीं। टेक्सास, श्रारकैनसास, पं.डमांट का पठार तथा दक्षिण पूर्वी समुद्र तट मुख्यतः कपास उत्सन्न करते हैं। 'बौल-वीविल नामक कीड़े के कारण संयुक्तराज्य अमेरिका की कपास की खेती को बहुत हानि पहुंची है। कपास-क्षेत्र के दक्षिण भाग में चावल को बहुत पैदावार होती है, मिसिसिपी नदी के प्रदेश में गन्ना खूब उत्पन्न होता है। इनके अतिरिक्त तम्बाक, जौ और प्रोट के क्षेत्र भी हैं। संयुक्तराज्य के पूर्वी तथा पश्चिमी समुद्र तट के प्रदेश में फलों को पैदावार तथा दूध-मक्खन का धन्धा केन्द्रित है। यह तो पहले ही कहा जा चुका है कि संयुक्तराज्य में घास तथा चारे की बहुतायत है । इस कारण यहाँ सुअर, गाय बैल और भेड़ बहुत अधिक पाली जाती हैं। पूर्व में सुअर अधिक पाले जाते हैं क्योंकि वहाँ मक्का बहुत उत्पन्न होती है। पश्चिम में गाय और बैल अधिक पाले जाते हैं क्योंकि वहाँ घास के मैदान अधिक हैं । पश्चिम के पहाड़ी प्रदेश में भेड़ें अधिक पाली जाती हैं । पश्चिम में पाले गए पशु भी मक्का उत्पन्न करने वाले क्षेत्र में लाकर मोटे किए जाते हैं इस कारण वह मांस का धन्धा अधिक उन्नति कर गया है। संयुक्तगज्य अमेरिका में केवल खेती की पैदावार ही बहुत अधिक नहीं है वरन खनिज पदार्थ भी इस देश में अनन्त राशि में भरे पड़े हैं। कोयना, लोहा,तेल तथा अन्य खनिज पदार्थ यहां की खानों में भरे हुए हैं। संयुक्तराज्य अमेरिका खनिज पदार्थो की दृष्टि से अन्य सब देशों से धनी है । संयुक्तराज्य अमेरिका में खेती की उन्नति के फल स्वरूप कच्चा माल बहुतायत से उत्पन्न होता है। कोयला लोहा, तेल तथा जल-शक्ति की बहुतायत है, वनों में अत्याधिक वन-सम्पत्ति भरी पड़ी है, जलवायु औद्योगिक