पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३६९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३६०
आर्थिक भूगोल

आर्थिक भूगोल हैं वहाँ फन्नों को पैदावार होती है, परन्तु विक्टोरिया और दक्षिण त्रास्ट्रेलिया में फल बहुत उत्पन्न होते हैं । इन रियासतों में अंगूर भी बहुतायत से उत्पन्न होता है और पिछले वर्षों में अंगूर की शराब बनाने का धंधा यहाँ अधिक उन्नति कर गया है। उत्तर में कपास तथा गन्ने की पैदावार होती है इनके अतिरिक्त आस्ट्रेलिया में मक्खन का. भी धंधा होता है। आस्ट्रेलिया में खनिज पदार्थों को निकालने का धंधा महत्वपूर्ण है। सोने के ही लालच में प्रारम्भ में बहुत से लोग आस्ट्रेलिया में श्राकर बसे थे। किन्तु अब सोने को निकालने का पहले जैसा महत्त्व नहीं है। कोयला और सोना आस्ट्रेलिया में बहुत पाया जाता है । इसके अतिरिक्त तांबा, चाँदी, सीसा ( Lead ) टिन, और जिंक भी निकाला जाता है कान्सलैंड में माऊँट मारगन ( Mount Morgun ) चारटर्स-टावर ( Charters Tower ) और जिम्पी, विक्टोरिया में बैंडिगो, और पश्चिम आस्ट्रेलिया में कूलगार्डी (Coolgurdie) माऊन्ट-मारगैरट ( Mount Margaret), तथा मरचिसन ( Murchison ) मुख्य सोने की खानों के केन्द्र हैं। किन्तु अब खानों से सोना कम निकलने लगा है और सोने का धंधा अपना महत्त्व खोता जा रहा है। न्यू कैसिल और सिडनी कोयले की खानों के मुख्य केन्द्र हैं । जहाँ से बहुत अधिक राशि में कोयला निकाला जाता है । न्यू-साऊथ वेल्स का ब्रोकिन- हिल( Broken Hill ) खनिज केन्द्र प्रसिद्ध है। आस्ट्रेलिया का ६० प्रतिशत चाँदी, सीसा, रांगा तथा ताँबा इन्हीं खानों से निकलता है। प्रास्ट्रं लिया के शुष्क भाग में खेती तो नहीं हो सकती किन्तु यह प्रदेश भेड़ पालने के लिए उपयुक्त है। यही कारण है यह! भेड़ पालने का धंधा बहुत होता है । आस्ट्रेलिया संसार में सबसे अधिक और सबसे बढ़िया ऊन उत्पन्न करता है। संसार प्रसिद्ध मोरिनो जाति की भेद यहीं पाली जाती हैं। प्रास्ट्रोलिया में उद्योग धंधों की बहुलता नहीं है । फिर भी खेती के लिए यंत्र बनाने, ऊनी कपड़ा तैयार करने, तथा चमड़े की वस्तुयें बनाने का धंधा बहुत तेजी से उन्नति कर गया है। क्रमशः यह धंधे और भी अधिक उन्नति करेंगे इसमें संदेह नहीं है। आस्ट्रेलिया का विदेशी व्यापार मुख्यतः ब्रिटेन से है। न्यू जीलैंड आस्ट्रलिया के पूर्व में तीन बड़े तथा अनेक छोटे टापुत्रों का . एक उपनिवेश है जो १९०७ में पृथक राज्य बना दिया गया। यह द्वीप एक पर्वत माला के बचे हुए भाग हैं, . । . न्यूजीलैंड