पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३७३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३६४
आर्थिक भूगोल

.' आर्थिक भूगोल होती है । नील नदी में २६ जून के आस पास बाढ़ आना प्रारम्भ होती है, क्रमश: जल अधिक बढ़ने लगता है और जल का रंग लाल मिट्टी के मिल जाने से लाल हो जाता है। यह लाल मिट्टी बहुत उपजाऊ होती है। सितम्बर के महीने में नदी का पानी दोनों किनारों से ऊपर उठ जाता है और दोनों ओर पृथ्वी पर बहने लगता है। यदि पानी २७ फीट से भी अधिक ऊँचा उठ जावे तो बहुत हानि होने की सम्भावना रहती है । बाढ़ के दिनों में नील नदी के बाँधों पर दृष्टि जाती है क्योंकि बांधों के टूट जाने से बहुत हानि हो सकती है। मिस्र का जलवायु पैदावार के लिए बहुत ही अनुकूल है। यदि जल मिल सके तो प्रत्येक स्थान पर पैदावार हो सकती है। यहाँ कपास, मक्का, गन्ना, बाजरा, ज्वार, खजूर और चावल को पैदावार खूब होती है । मिस्र में पृथ्वी पर जमा हुआ शोरा बहुत मिलता है । इस कारण खाद देने की सुविधा है। शोरा तथा नील नदी ने मिस्र को उद्यान बना दिया है। यदि किसी वर्ष बाढ़ कम आती है अथवा अत्यधिक आती है तो अकाल पड़ जाता है । दोनों ही दशाओं में अकाल पड़ जाता है। मिस्र में कपास बहुत उत्पन्न होती है साथ ही यहाँ की कपास बढ़िया होता है । लंकाशायर, जापान तथा अन्य देशों को मिस्र से कपास जाता है। दक्षिण अफ्रीका में मुख्यतः पशु पालन, खेती और खनिज येही तीन धन्धे मुख्य हैं । दक्षिण अफ्रीका में लगभग ४ करोड़ दक्षिण अफ्रीका भेड़ें तथा ८० लाख बकरे हैं और प्रतिवर्ष बहुत ऊन विदेशों को यहाँ से भेजा जाता है । गाय और वैलों की संख्या यहाँ एक करोड़ के लगभग है । दूध और मक्खन का धन्धा यहाँ उन्नत अवस्था में है और मक्खन तथा पनीर यहाँ से विदेशों को भेजा जाता है। दक्षिण अफ्रीका में मक्का की खेती बहुत होती है किन्तु गेहूँ कम उत्पन्न होता है । केप कलोनी में फल बहुतायत से उत्पन्न होते हैं । खनिज पदार्थो की दृष्टि से दक्षिण अफ्रीका बहुत धना है । ट्रांसवाल को सोने की खानों में अत्यन्त राशि में सोना भरा पड़ा है। किम्बरले तथा जोन्सवर्ग की हीरे की खानों से संसार के अधिकांश हीरे निकलते हैं। दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसवाल, आरेंज-फ्रो स्टेट तथा जुलू लैंड में कोयला भी बहुत पाया जाता है। यहाँ से कोयला बाहर भेजा जाता है। इनके अतिरिक्त ताबा टिन भी यहाँ निकाला जाता है । दक्षिण अफ्रीका का प्रदेश विशेष उन्नति कर गया है । यहाँ गमनागमन की सुविधायें उपलब्ध हैं और व्यवसाय भी खूब होता है। सा