पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/५६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
४३
जलवायु तथा प्राकृतिक वनस्पति

जलवायु तथा प्राकृतिक वनस्पति . जिस प्रकार कोई तरल पदार्थ अधिक दबाव ( Pressure) के स्थान से कम दबाव के स्थान की ओर बहता है उसी प्रकार दबाव . वायु भी अधिक दबाव ( High Pressure) के (Pressure ) प्रदेश से कम दबाव ( Lower Pressure ) के . प्रदेश की ओर बहती है। पृथ्वी पर स्थायी रूप से कुछ स्थानों पर अधिक दबाव रहता है । अतएव दबाव ( Pressure ) की उस स्थायी भिन्नता के कारण स्थायी वायु ( Permanent winds) चलती हैं। इनके अतिरिक्त समय-समय पर जो दबाव में भिन्नता उत्पन्न होती है उसके कारण मौसमी हवा ( Periodic winds ) चलती हैं, और यदि दबाव में किसी स्थानीय विशेषता के कारण भिन्नता आ जाती है तो उसके द्वारा स्थानीय हवायें ( Variable winds ) चलती हैं। दबाव में भिन्नता तापक्रम ( Temperature ) के परिवर्तन के तथा वायु में भाप के अधिक होने पर निर्भर रहती है। यदि तापक्रम ऊँचा हो जाये तो वायु का घनत्व ( Density ) कम हो जायेगा और तदनुसार दबाव (Preseure) भी कम हो जावेगा। पानी की भाप हवा से हल्की होती है ( और १४.५ के अनुपात में) अतएव यदि हवा में पानी की भाप अधिक होगी तो दबाव कम हो जावेगा। पृथ्वी पर कहां कितना दबाव है यह जानने के लिए ऐसी रेखायें खींची जाती हैं जो एक से दबाव के स्थानों से होकर जाती हैं। इन्हें दबाव सूचक रेखायें ( Isobars) कहते हैं। पृथ्वी पर वायु का दबाव विषुवत् रेखा के उत्तर में सबसे कम है। ६° उत्तर अक्षांश और.६०° दक्षिण अक्षांश रेखाओं पर भी दबाव बहुत कम रहता है । इसके विपरीत मकर रेखा (Tropic of Cancer ) और कर्क रेखा (Capricorn) के समीप ३०° उत्तर अक्षांश और ३०° दक्षिण अक्षांश रेखाओं पर दवाब सबसे अधिक है। दवाब का अधिक या कम होना केवल तापक्रम और भाप पर ही निर्भर नहीं है। पृथ्वी के घूमने के कारण दवाब ( Pressure) विषुवत् रेखा के उत्तर तथा दक्षिण में बहुत अधिक हो जाता है। बात यह है कि जब पृथ्वी घूमती है तो उसके साप वायु भी उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तरी ध्रुव ( North pole ) के समीप घूमती है और उत्तरी ध्रुव से चक्कर काटती हुई. विषुवत् रेखा की ओर इकट्ठी होने के लिए आती है। इसी प्रकार दक्षिण ध्रुव से भी विषुवत् रेखा की ओर हवा चक्कर काटती हुई लौटती है । विषुवत रेखा के कम दबाव वाले प्रदेश के ऊपर की हवा उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव की ओर बहती है।