पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/५८०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
५६९
पाकिस्तान का आर्थिक भूगोल

पाकिस्तान का आर्थिक भूगोल अर्थात हिन्दोस्तान में रह गई । अस्तु कुल बंगाल की ६५.६ प्रतिशत जन- संख्या पाकिस्तान में चली गई । पूर्वीय. बंगाल की जनसंख्या में यदि सिलहट के जिले को जनसंख्या भी जोड़ दी जावे. जो पाकिस्तान में सम्मिलित कर दिया गया है तो कुल पूर्वीय पाकिस्तान की जनसंख्या ४ करोड़ १८, लाख है -- i काश्मीर फगानि स्तान ति पंजाब व्य a bal टान राजपूताना श्रासाम न्त रंगाली मय ध्य हैदराबाद भारना पाकिस्तान १९४१ में पंजाब की कुल जनसंख्या २ करोड ८४ लाख थी । विभाजन के कारण २६ प्रतिशत जनसंख्या अर्थात १ करोड ५६ लाख जनसंख्या पाकिस्तान में चली गई शेष १ करोड २५ लाख पूर्वीय पंजाब अर्थात . हिन्दोस्तान मेंरिहगई । किन्तुं १५ अगस्त १९४७ के उपरान्त पश्चिमीय जाव में मनुष्यता को लजित करने वाला पाशविक हत्याकांड हुआ उसके फल स्वरूप जो ५६ लाख हिन्दू सिक्ख पश्चिमीय पाकिस्तान में थे उनमें से अधिकांश हिन्दोस्तान चले आये यद्यपि पूर्वीय पंजाब से भी कई लाख मुसलमान भाग कर पाकिस्तान चले गए हैं। पूर्वीय पाकिस्तान में जो एक करोड २२ लाख हिन्दू हैं उनमें से बहुत कम संख्या में पश्चिमीय बंगाल में आये हैं। १९४१ के अनुसार कुल पाकिस्तान की जनसंख्या ६ करोड ५६ लाख है। भा. भू०-७२