पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/५८६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
५७५
पाकिस्तान का आर्थिक भूगोल

पाकिस्तान को आर्थिक भूगोल . धंधे हिन्दुस्तान में कारखानों की संख्या सूती वन ४१६ ६७ लोहा और इस्पात २४.. इंजिनियरिंग सीमेंट रसायनिक पदार्थ ५५ पाकिस्तान में कारखानों की संख्या १२ xनहीं xनहीं.. २७ ३ ५ ऊनी कपड़ा . कागज xनहीं शकर दियासलाई Xनहीं रेशम ६ xनहीं । पाकिस्तान की औद्योगिक निर्धनता का पता तो इसी से प्रगट होता है कि हिन्दुस्तान में उद्योग-धंधों में जितने श्रमजीवी काम करते हैं उनके केवल २ प्रतिशत मज़दूर पाकिस्तान में हैं और ६८ प्रतिशत मजदूर हिन्दोस्तान में हैं। किस्तान में उद्योग धंधों की उन्नति की सम्भावना यह तो हम पहले ही कह पाये हैं कि जहाँ तक खनिज पदार्थों का प्रश्न है पाकिस्तान अत्यन्त निर्धन है । लोहा, कोयला, मैंगनीज़, मैंगनेसाइट पाक्साइट इत्यादि महत्वपूर्ण खनिज पदार्थ जो उद्योग-धंधों की उन्नति के लिए आवश्यक हैं पाकिस्तान में उपलब्ध नहीं हैं। शक्ति के साधनों (.Power Resources.) की मी - पाकिस्तान में कमी है , कोयला तो पाकिस्तान में है ही नहीं । पैट्रोलियम भी नाम मात्र को ही है। हाँ पश्चिमीय पंजाब तथा पूर्वीय बंगाल में जल-विद्युत् उत्पन्न करने की सम्भावनायें अवश्य हैं। यद्यपि, अभी तक वहाँ जलविद्युत् को उत्पन्न नहीं किया जा सका है। किन्तु औद्योगिक उन्नति के लिए पूंजी (Capital"y को बहुत अधिकार आवश्यकता होगी। पाकिस्तान में पहले ही जी पूजी की कमी नहीं थी। विभाजन के उपरान्त हिन्दू और सिक्ख ..;. व्यवसायी और पूजीपति पाकिस्तान छोड़ कर हिन्दो. स्तान चले आये । अस्तु पूजी और व्यावसायिक बुद्धि की दृष्टि से पाकिस्तान +