पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/६८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
५५
जलवायु तथा प्राकृतिक वनस्पति

अक्षवायु तथा प्राकृतिक वनस्पति । मक्का, बाजरा, ज्वार, गन्ना, कपास, चाय, कहवा, तम्बाकू, नील, सिनकोना, जूट, खर, तिलहन, और राले यहाँ को मुख्य पैदावार हैं। ___मानसून प्रदेशों में मनुष्य बहुत कुछ वर्षा पर निर्भर रहता है । यदि वर्षा ठीक होती है तो यहाँ समृद्धि रहती हैन ही तो दुर्मिक्ष पड़ जाता है । यहाँ वर्षा का जितना अधिक महत्व है उतना अन्य किसी प्रदेश में नहीं है । वर्षा पर इतनी अधिक निर्भरता के कारण इस भूभाग के निवासी अत्यधिक भाग्य- वादी बन गए हैं। क्योंकि वे चाहे जितना ही परिश्रम क्यों न करें यदि वर्षा नहीं होती अथवा कम होती है तो उनकी फसल नष्ट हो जाती है और वे दुर्मिक्ष से नहीं बच सकते । इन प्रदेशों में जनसंख्या बहुत घनी आबाद है इस कारण पशु पालन यहाँ महत्वपूर्ण नहीं है । खनिज पदार्थों को निकालने का धंधा मारतवर्ष, चीन तथा जापान में उन्नति कर रहा है। उत्तरी आस्ट्रेलिया में नारियल, चावल, कपास तथा केला उत्पन्न होता है और वहाँ खेती की अधिक उन्नति हो सकती है किन्तु गरम जलवायु के कारण गोरी जातियों के मजदूर तो वहाँ रह नहीं सकते और एशिया-वासियों को वहां की सरकार घुसने नहीं देती। इस कारण यहाँ खेती की उन्नति नहीं हो पाती। शीतोष्ण कटिबन्ध की जलवायुओं ही में भी बहुत भिन्नता पाई जाती है। भीतरी प्रदेशों में जाड़ों में ठंड बहुत पड़ती है किन्तु गरमियों में गरमी भी खूब पड़ती है । पश्चिमी समुद्र-तट पर जहाँ पश्चिमी हवायें चलती हैं जलवायु एक सा रहता है। पूर्वी तट पर वायु भूमि से समुद्र की ओर चलती है (विशेष कर जाड़ों में)। अतः यहाँ की जलवायु जाडों में ठंडी तथा गर्मियों में शीतल होती है। शीतोष्ण कटिबन्ध के जलवायु पर समुद्र का गहरा प्रभाव है। समुद्र की गर्म तथा ठंडी धाराओं का यहां के जलवायु पर बहुत प्रभाव है। गल्फस्ट्रीम तथा क्यूरो-शियो गर्म धारायें हैं, तथा। लैब्राडर धारा ठंडी धारा है। जिन-जिन प्रदेशों के समीप ये धारायें बहती हैं वह! के जलवायु पर इनका बहुत प्रभाव पड़ता है। यही कारण है कि जब जाड़े में सेंट-लारेंस के बंदरगाह जम जाते हैं तब गल्फस्ट्रीम के कारण नार्वे के बन्दरगाह खुले रहते हैं। शीतोष्ण कटिबन्ध में चक्रवातों (Cyclones ) का भी प्रभाव है। यह जलवायु को अनिश्चित बना देते हैं। इनके द्वारा थोड़े समय के लिये गर्मी और सर्दी उत्पन्न हो जाती है। शीतोष्ण कटिबन्ध में निम्नलिखित जलवायु हैं।