पृष्ठ:आवारागर्द.djvu/२९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

डाक्टर साहब की घड़ी 0 डाक्टर वेदी एम० डी० रियासत के पुराने और प्रख्यात डाक्टर हैं। अपने गत पचास वर्प के लम्बे जीवन मे उन्होंने बडे-बडे मार्के के इलाज किये है। सिर्फ अपनी ही रियासत में नही, रियासत से बाहर भी अनेक राजपरिवारों मे उनकी वैसी ही प्रतिष्ठा और धूमधाम है। उन्होने बहुत धन कमाया, एक से एक बढ़ कर अनूठी चीजे रईसो से इनामों और भेटो मे ली। उनका ड्राइगरूम उन चीज़ों से ठसाठस भरा हुआ है । वे फुरसत के वक्त अक्सर इसी ड्राइगरूम मे बैठ कर अपने दोस्तो को उन भेटों मे पाई हुई चीजों के सम्बन्ध में एक से एक बढ़कर अद्भुत बाते सुनाया करते हैं। कोई-कोई बात तो बड़ी ही सनसनी भरी, आश्चर्यजनक और अत्यन्त प्रभावशाली होती है। अब वे प्रेक्टिस नही करते, यों कोई पुराना प्रेमी घसीट ले जाय तो बात जुदी है। आने जाने वालो का तो उनके यहाँ तॉता ही लगा रहता है , क्योंकि वे मिलनसार, खुशमिज़ाज, उदार और 'नेकी कर कुये मे डाल' वाली कहावत को चरितार्थ करने वाले पुरुष हैं । उनका