नवां-प्रभाव
[विशिष्टालंकार वर्णन ]
जानि, स्वभाव, विभावना, हेतु, विरोध, विशेष ।
उत्प्रेक्षा, आक्षेप, क्रम, गणना, आशिष लेष ॥ १॥
प्रेम, सुश्लेष, सभेद है, नियम विरोधी मान ।
सूक्षम, लेश, निदर्शना, ऊर्ज सुर सब जान ॥२॥
रस, अर्थातरन्यास है, भेद सहित व्यतिरेक ।
फेरि अपह्न ति उक्ति है, वक्रोकति सविवेक ॥ ३॥
अन्योकति व्यधिकरन है, सुविशेषोकति भाषि।
फिरि सहोक्तिको कहत है, क्रमही सों अभिलाषि ॥ ४ ॥
व्याजस्तुति निदा कहै, व्याजनिदा स्तुतिवंत ।
अमित, सुपयांयोक्ति पुनि, युक्ति, सुनै सबसंत ॥५॥
सुसमाहित जुप्रसिद्ध है, और कहे विपरीत ।
रूपक, दीपक, भेदपुनि, कहि प्रहेलिका मीत ॥ ६॥
अलंकारपरवृत्त कहै, उपमा, जमक, सुवित्र ।
भाषा इतनै भूपनि, भूषित कीजै मित्र ॥७॥
हेमित्र | स्वभाव, विभावना, हेतु, विरोध, विवेष, उत्प्रेक्षा, आक्षेप
क्रम, गणना, आशिष, प्रेम, श्लेष (नियम और विरोधी।, सूक्ष्म, लेष,
निदर्शना, ऊर्जस्वर, रसवत, अर्थान्तन्यास, व्यतिरेक अपन्हुति, उक्ति-
(वक्र, अन्य, व्याधिकरण, विशेष और सह ) व्याजस्तुति, व्याजनिन्दा
अमित, पर्यायोक्ति, युक्ति, समाहित, प्रसिद्ध, विपरीत, रूपक, दीपक,
प्रहेलिका, परिवृत्त, उपमा, यमक और चित्र अलंकारो से, अपनी
भाषा को सजाइए।
पृष्ठ:कवि-प्रिया.djvu/१५५
Jump to navigation
Jump to search
यह पृष्ठ शोधित नही है
