पृष्ठ:कहानी खत्म हो गई.djvu/१४९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
१४८
मृत्यु-चुम्बन
 


'मूर्खता मत करो सोम, मरे वह असुर।'

'ऐसा नहीं हो सकता।'

उसने कुण्डनी को पकड़कर खींचा। अब वहां एक भी जीवित असुर न था, सब मरे पड़े थे। जो बचे थे—भाग रहे थे। सोम कुण्डनी का हाथ पकड़ उसी अंधकार में चम्पारण्य में विलीन हो गया।