पृष्ठ:कार्ल मार्क्स पूंजी १.djvu/२५०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

अतिरिक्त मूल्य की दर २४७ है कि अब इसकी जगह ३ पौष १० शिलिंग • पेंस +३पौड ११ शिलिंग पेंस का नया मूल्य ३ पौण्ड ११ शिलिंग पैदा हो गया है। इसलिए प्रस्थि- पौण्ड शिलिंग जिसका मतलब होता है कि यहां अतिरिक्त मूल्य की बर १०० प्रतिशत से अधिक की है। मजदूर अपने काम के दिन का प्राधे से ज्यादा भाग अतिरिक्त मूल्य पैदा करने में लगाता है, जिसे विभिन्न व्यक्ति अलग-अलग बहानों से प्रापस में बांट लेते हैं।' अनुभाग २ -पैदावार के मूल्य के संघटकों का स्वयं पैदावार के तदनुरूप सानुपातिक अंशों द्वारा प्रतिनिधान . पाइये, अब हम फिर उस उदाहरण की पोर लौट चलें, जिसके द्वारा हमें यह बताया गया था कि पूंजीपति किस प्रकार मुद्रा को पूंजी में बदल गलता है। १२ घण्टे के एक कार्य-दिवस की पैदावार २० पौण सूत होती है, जिसका मूल्य ३० शिलिंग के बराबर है। इस मूल्य का कम से कम -भाग, अर्थात् २४ शिलिंग, उसमें उत्पादन १० के साधनों के मूल्य के केवल पुनः प्रकट होने के कारण होता है (इन साधनों में से २० पौण कपास का मूल्य २० शिलिंग है और पिसे हुए तकुंए का मूल्य ४ शिलिंग है); प्रतएव यह स्थिर पूंजी है। बचा हमा भाग, या ६ शिलिंग, वह नया मूल्य है, जो कताई की १० प्रक्रिया के दौरान में पैदा हुमा है। इसमें से प्राधा मूल्य दिन भर की श्रम-शक्ति के मूल्य का-या अस्थिर पूंजी का स्थान लेता है। बाकी भाषा भाग, पानी ३ शिलिंग, अतिरिक्त मूल्य होता है। चुनांचे, २० पौण सूत का कुल मूल्य इन संघटकों से मिलकर बना होता है: सूत का ३० शिलिंग मूल्य-२४ शिलिंग स्थिर पूंजी+३ शिलिंग अस्थिर पूंची ३ शिलिंग अतिरिक्त मूल्य। चूंकि यह पूरा मूल्य उस २० पौण सूत में मौजूद है, जो कताई की प्रक्रिया के द्वारा तैयार हुमा है, इसलिए इस मूल्य के अलग-अलग संघटक अंशों का निरूपण उस ढंग से किया जा सकता है, मानो में पैदावार के तनुम्म अंशों में क्रमशः मौजूद हैं। यदि २० पौड सूत में ३० शिलिंग का मूल्य मौजूद है, तो इस मूल्य का . भाग, यानी २४ शिलिंग, जो कि उसका स्थिर अंश है, पैदावार के भागमें, या १६ पौग सूत १० में, है। इस १६ पौष्ठ सूत में से १३ पौच्छ सूत कच्चे माल का-यानी २० शिलिंग की यहां केवल मिसाल के रूप में यह सारा हिसाब लगाया गया है। वस्तुतः हमने यहां यह मान लिया है कि दाम-मूल्य। किन्तु पुस्तक ३ में हम देखेंगे कि पोसत दामों के बारे में भी हम इस तरह अत्यन्त सरल ढंग से पूर्वकल्पना करके नहीं चल सकते।