पृष्ठ:कार्ल मार्क्स पूंजी १.djvu/४४८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

मशीनें और माधुनिक उद्योग ४४५ . - . गया है। ऐसा क्यों हुआ? इसलिए कि फैक्टरी-कानूनों ने बच्चों की दो पालियों से काम लेना बसरी बना दिया था-एक पाली से ६ घण्टे, दूसरी से चार घण्टे, या दोनों से पांच-पांच घन्टे। लेकिन बच्चों के मां-बाप ने "half-timers ("प्राधे समय काम करने वालों") को "full-timers" ("पूरा समय काम करने वालों") की अपेक्षा सस्ते में बेचने से इनकार कर दिया। इसलिए "half-timers" ("माघे समय काम करने वालों") के स्थान पर मशीनें मा गयीं।सानों में १० वर्ष से कम उम्र के बच्चों और औरतों के काम करने पर रोक लगायी जाने के पहले पूंजीपति नंगी औरतों और लड़कियों से अक्सर पुरुषों के साप- साप काम लेना अपनी नैतिकता के सर्वथा अनुकूल समझते थे, और उनके बही-खातों की दृष्टि से तो यह और भी उचित था। इसीलिए उनको उपर्युक्त कानून बन जाने के बाद ही अपनी सानों में मशीनें इस्तेमाल करने का स्याल पाया। यांकियों ने पत्थर तोड़ने की एक मशीन ईजाद की है। पर अंग्रेस लोग इस मशीन का उपयोग नहीं करते। वह इसलिए कि जो "wretch" ("प्रभागा") यह काम करता है, उसे उसके श्रम के केवल इतने कम भाग की कीमत मिलती है कि मशीनों का उपयोग करने पर पूंजीपति की उत्पादन की लागत एकदम बढ़ जायेगी।' इंगलैग में अब भी महरों में चलने वाली नावों को खींचने के लिए घोड़ों के बजाय कमी-कभी पौरतों को इस्तेमाल किया जाता है। यह इसलिए कि घोड़ों तथा मशीनों को पैदा करने में कितना श्रम लगेगा, उसका तो ठीक-ठीक अनुमान लगाया जा सकता . . मजदूरों को नौकर रखने वाले लोग तेरह वर्ष से कम उम्र के बच्चों की दो पालियों को अनावश्यक रूप से नहीं रखे रहेंगे... वास्तव में, कारखानेदारों का एक वर्ग, यानी ऊन की कताई करने वाले तो अब तेरह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को, अर्थात् half-timers (माधे समय काम करने वालों) को, बहुत कम ही नौकर रखते हैं। इन लोगों ने तरह-तरह की नयी और पहले से बेहतर मशीनें लगा ली हैं, जिन्होंने बच्चों को (यानी १३ वर्ष से कम उम्र के मजदूरों को) नौकर रखना बिल्कुल अनावश्यक बना दिया है। मिसाल के लिए मैं एक प्रक्रिया का जिक्र करूंगा, जिससे स्पष्ट हो जायेगा कि बच्चों को नौकर रखने में यह कमी क्यों आ गयी है। इस प्रक्रिया में काम माने वाली पुरानी मशीनों के साथ एक नया उपकरण और जोड़ दिया गया है। उसे piecing machine (धागे जोड़ने वाली मशीन) कहा जाता है और उसके जरिये हर मशीन की विशिष्टता के अनुसार प्राधे समय काम करने वाले चार से लेकर छः बच्चों तक का काम (१३ वर्ष से अधिक उम्र का) एक लड़का पूरा कर देता है ... Half-time system (माधे समय काम करने की प्रणाली) से piecing machine (धागे जोड़ने की मशीन) के आविष्कार को 'प्रोत्साहन' मिला।" ("Reports of Insp. of Fact. for 31st Oct., 1858" [" फैक्टरियों के इंस्पेक्टरों की रिपोर्ट, ३१ अक्तूबर १८५८']1) 'बेतिहर मजदूरों के लिए अंग्रेजों के अर्थशास्त्र में “wretch" ("मभागा") शब्द के प्रयोग को ही मान्यता मिली हुई है। ३" मशीनों का ...अक्सर उस वक्त तक कोई इस्तेमाल नहीं हो सकता, जब तक कि श्रम (लेखक का मतलब यहां मजदूरी से है) बहुत चढ़ नहीं जाता। (Ric 90 YUE1) afat "Report of the Social Science Congress at Edinburgh. October 1863 ('एडिनबरग में हुए समाज-विज्ञान-सम्मेलन की रिपोर्ट, अक्तूबर १९६३')। 11 rdo, उप० पु..