पृष्ठ:कार्ल मार्क्स पूंजी २.djvu/२६५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

२६४ पूंजी का प्रावर्त 1 ५,००० पाउंड, ५०० पाउंड का १० गुना , यानी ५,००० पाउंड वेशी मूल्य पैदा करेंगे। किंतु पेगगी परिवर्ती पूंजी ५०० पाउंड है। साल भर में उत्पादित कुल वेशी मूल्य के पेशगी परिवती पंजी की मूल्य रागि से अनुपात को ही हम वेशी मूल्य की वार्षिक दर कहते हैं। वर्तमान प्रसंग में यह ५०० प्रति ५०००, यानी १,०००% है। यदि हम इस दर का अधिक ध्यानपूर्वक विश्लेषण करें, तो देखेंगे कि यह पेशगी परिवर्ती पूंजी द्वारा एक आवर्त अवधि के दौरान उत्पादित वेशी मूल्य दर के परिवर्ती पूंजी के प्रावों की संख्या (जो संपूर्ण परिवर्ती पूंजी के प्रावतों की संख्या के अनुरूप होती है ) के साथ गुणनफल के वरावर होती है। हमारे सम्मुख प्रस्तुत प्रसंग में एक आवर्त अवधि के लिए दी पेशगी परिवर्ती पूंजी ५०० पाउंड है। इस अवधि में उत्पादित वेशी मूल्य भी ५०० पाउंड ही है। इसलिए एक आवर्त ५०० वे अवधि के लिए वेशी मूल्य दर या १००% है। इस १००% को १०- ५००प ५,००० वे एक वर्ष में प्रावों की संख्या-से गुणा करने से यानी १,००० % पाता है। ५००प यह बात वेशी मूल्य की वार्षिक दर के बारे में कही गई है। जहां तक आवर्त की किसी निर्दिष्ट अवधि में प्राप्त बेशी मूल्य की राशि का प्रश्न है, वह इस अवधि में पेशगी परिवर्ती पूंजी के मूल्य या वर्तमान प्रसंग में ५०० पाउंड के वेशी मूल्य दर के साथ गुणनफल. के वरावर १०० होती है ; अतः वर्तमान प्रसंग में यह का ५०० गुना, यानी १ का ५०० गुना, १०० यानी ५०० पाउंड है। यदि पेशगी परिवर्ती पूंजी १,५०० पाउंड होती, तो उसी वेशी मूल्य १०० दर से वेशी मूल्य की राशि का १,५०० गुना या १,५०० पाउंड होती। १०० हम ५०० पाउंड की परिवर्ती पूंजी को क पूंजी कहेंगे, जो प्रति वर्ष १० वार आवर्तित होकर ५,००० पाउंड वार्पिक वेशी मूल्य पैदा करती है, अतः उसके लिए बेशी मूल्य की वार्पिक दर १,०००% है। अव मान लीजिये कि ५,००० पाउंड की एक और परिवर्ती पूंजी ख पूरे साल के लिए (यानी यहां ५० सप्ताह के लिए) पेशगी दी जाती है, जिससे कि वह साल में एक ही बार श्रावर्तित होती है। इसके अलावा हम यह भी मान लेते हैं कि साल के अंत में जिस दिन उत्पाद तैयार होता है , उसी दिन उसकी अदायगी हो जाती है, जिससे जिस द्रव्य पूंजी में वह रूपांतरित होता है, वह उसी दिन वापस आ जाती है। इसलिए परिचलन अवधि हुई शून्य , आवर्त अवधि बराबर हुई कार्य अवधि के , अर्थात एक वर्ष के। पूर्व प्रसंग की ही भांति श्रम प्रक्रिया में प्रति सप्ताह १०० पाउंड की , अथवा ५० सप्ताह में ५,००० पाउंड की परिवर्ती पूंजी विद्यमान होगी। मान लीजिये कि वेशी मूल्य दर वही है, यानी १००% अर्थात मान लीजिये कि उसी परिमाण के कार्य दिवस का आधा भाग वेशी श्रम का है। यदि हम ५ सप्ताह पर विचार करते हैं, तो निवेशित परिवर्ती पूंजी ५०० पाउंड और वेशी मूल्य दर १००% है और इसलिए ५ सप्ताह में उत्पादित वेशी मूल्य की राशि भी ५०० पाउंड है। यहां श्रम शक्ति की समुपयोजित माना और उसके समुपयोजन की तीव्रता को विल्कुल वैसा ही माना गया है, जैसा पूंजी क के मामले में थी। , 1