पृष्ठ:खग्रास.djvu/१२९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१२९
खग्रास

तक फैकने की शक्ति प्रदान करने के लिए हमे रेडस्टोन राकेट के ऊपर ठोस राकेटो के दो खण्ड और जोड़ने होगे।"

"तब तो प्रोफेसर, आज हम सचमुच ही उपग्रह को अन्तरिक्ष में नहीं भेज सकते?"

"नहीं भेज सकते। संसार में हास्यास्पद बनने की अपेक्षा अपनी त्रुटियो को ठीक करने के लिए समय लेना अच्छा है। यह मैंने रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसमें लिखा है कि मौसम की खराबी के कारण उपग्रह छोड़ने का प्रयत्न हम स्थगित कर रहे है, लीजिए, आप भी इस पर दस्तखत कर दीजिए, तो इस मुसीबत से पार पाकर हम आगे सफलता की बात सोचे।"

"आप ठीक कहते है, डाक्टर, लाइए मैं दस्तखत किए देता हूँ।" इतना कह कर डा० वानफ्रान ने रिपोर्ट पर हस्ताक्षर कर दिए। और डिस्पैच तत्काल सेना के सीक्रेट सर्विस केन्द्र को भेज दिया गया।

लण्डन में

लण्डन में डाक्टर वानफान ने अलस्सुबह ही इण्डिपेण्डेण्ट टेलीवीजन न्यूज के अधिपति श्री राविन डे से भेंट की। श्री राविन डे को यह मुलाकात इतनी सुबह पसन्द न आई थी। उनका मिजाज ज़रा गर्म हो रहा था, उन्होने ताने भरे स्वर में कहा---"आइए, आइए, लण्डन पर बी० २ राकेट के यशस्वी अभियानकर्ता का लण्डन में स्वागत।"

डाक्टर वानफ्रान ने मुस्कराते हुए कहा--"आपका व्यंग्य सिर ऑखो पर। परन्तु आप यह भूल गए प्रतीत होते है कि मैं अब अमेरिका का नागरिक और अमेरिका सरकार का सेवक हूँ जो आपका मित्र देश है।"

"खैर, कृपा करके बैठ जाइए और सुनाइए कि इतनी सुबह-सुबह ठण्ड में अकड़ते हुए आप कौन सा शुभसन्देश लाए है?"

"हम आगामी पाँच वर्षों में निश्चित रूप से मानव को बाह्याकाश

में भेज सकेगे?"