पृष्ठ:ग़दर के पत्र तथा कहानियाँ.djvu/२९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२०
ग़दर के पत्र

चुकी है। मुझे किसी ऐसे अफ़सर का हाल मालूम नहीं हो

सका, जिसने तामील न की हो। यद्यपि किसी-किसी ने बीमारी के सार्टिफिकेट ले लिए हैं।

प्रतीत होता है, अब कर्नाल में यथेष्ट सेना उपस्थित है।

इसमें आपत्ति की कोई बात नहीं। यदि आप ब्रेग्रेडियर हार्टली से यह प्रार्थना करें कि वह पांचवीं बटालियन के दो अफ़सरों को कर्नाल में काम करने के विचार से भेज दें यदि सनकी वहाँ (वास्तव में) आवश्यकता हो, पर यदि कोई अफ़सर न मिल सके, तो एक लेफ़्टिनेंट चेस्टर के जूनियर अफ़सर को सरलता से नौशहरे की सहारनपुरस्थ बटालियन के साथ काम करने के लिये भेजा जा सकता है। हमने दुश्मन को कल तीसरे पहर विना किसी कष्ट के सब्ज़ीमंडी से बाहर निकाल, दिया। हमारी ओर १३ मरे और ६९ घायल हुए। अफ़सरों में कल की संयुक्त हानि यह है―लेफ़्टिनेंट क्रूज़ियर (७५वीं) हत, एन्साइन वाल्टर (४५वीं देशी पैदल फ़ौज), जो दूसरी न्यूफ्यूजीलियर्ज़ के साथ काम कर रहे थे, सरसाम से मर गए। लेफ़्टिनेंट जोंस इंजीनियर की टाँग काट डाली गई। लेफ़्टिनेंट पाल्टविन (६१वीं पैदल फ़ौज) गंभीर घायल हुए हैं। और लेफ़्टिनेंट चेस्टर (तोपख़ाना) खफ़ीफ़ तौर पर घायल हुए हैं।

अब और पठानों को मत भेजिए। यह चेंबरलेन की इच्छा है, और इसके लिये कारण हैं। निस्संदेह आप उन्हें, उस