पृष्ठ:गोल-सभा.djvu/१००

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

गोल-सभा सभा के नियुक्त करने का अर्थ ही यह हो कि वह उत्तरदायित्वपूर्ण शासन के विधान और उसकी व्यवस्था पर विचार करे, तो हमें उस पर कुछ एतराज न करना चाहिए। कांग्रेस के सभा में सम्मि- लित होने के संबंध में पूर्ण रूप से मुझे संतुष्ट हो जाना चाहिए। (२) यदि गोल-सभा के संबंध में कांग्रेस को पूर्ण रूप से संतोष हो जायगा, तो सत्याग्रह-आंदोलन अपने आप रुक जायगा, किंतु विदेशी कपड़े और शराब के बहिष्कार का शांति-पूर्ण कार्य फिर भी होता रहेगा, और तब तक बराबर होता रहेगा, जब तक कि सरकार स्वयं विदेशी कपड़ा और शराब का आना बंद न कर देगी। सर्वसाधारण में नमक का बनाना बराबर जारी रहेगा, और नमक-कानून का कुछ भी उपयोग न हो सकेगा, किंतु सरकारी नमक के कारखानों अथवा प्राइवेट नमक की दुकानों पर धावा न होगा। मैं बात पर भी राजी हूँ कि इस पर कोई दफ़ा न रखकर केवल जानकारी के लिये इसको लिख लिया जाय । (३)अ-सत्याग्रह आंदोलन की रुकावट के साथ ही सत्याग्रही और राजनीतिक कैदियों को, जो किसी हत्या अथवा क्रांति के अपराध में अपराधी नहीं हैं। चाहे वे सजा में हों और चाहे हिरासत में, छोड़ देने का ऑर्डर हो जाना चाहिए । ब-जो रियासत अथवा संपत्ति नमक-कानून, प्रेस-ऐक्ट और मालगुजारी के कानून के अनुसार जब्त हो गई है, वह वापस दे दी जाय।