पृष्ठ:गोल-सभा.djvu/१५४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

१४० गोल-सभा उन्होंने क्षोभ से कहा यदि गवर्नमेंट के आतिथ्य और स्वागत का यही नमूना है, तो मैं ऐसे स्वागत को कभी स्वीकार न करूँगा। गोल-सभा के बहुत-से सदस्य गुस्सा होकर वहाँ से जल्दी ही उठकर चले गए। इसके बाद जंगी जहाजों का प्रदर्शन था, पर इसका निमंत्रण यह कहकर अस्वीकार कर दिया गया कि कायडन में किए गए व्यवहार की पुनरावृत्ति होने की जोखिम. हम नहीं उठा सकते।