पृष्ठ:चंदायन.djvu/३७४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

३६६ और मुडपर मुड गिरने लगे। राजाको लेकर हाथी भागा | तलाल बने आगे रददर उसरा रास्ता रोक दिया और राजाको नीचे सींच लिया और बाँधकर ले चला। जर यह सूनना महत्मे पहुंची तो रानो बहुत घबडायो। किन्तु वह बडी चतुर और सर विद्यामें पारगत थी। उसने तत्काल के नाम एक पर लिसकर निवेदन क्यिा-मेरे सिदूरकी रक्षा कीजिये | यदि आपको धनकी आवश्यक्ता हो तो वह मैं दूंगी। यदि आपकी आँस मेरे राज्यपर लगी हो तो मैं आपकी प्रजा भी बननेको तैयार हूँ। धावनने पत्र पर सवल्को दिया । सवस्ने उसे पढकर पीछे लिख दिया- हमें न तो धनकी आवश्यक्ता है, न राज्यकी। हम अपने भाईवा विवाह करने जा रहे हैं। हमारे साधये लिए यारातीने रूपमे कुछ आदमी और बाजा भेज दें। पत्र पढपर रानीने तत्काल अपने राज्य भर मे, जो चौदह कोसमें विस्तृत था, आदेश भेजा कि गाँवमे जितने भी बाजे और जवान हों, घे सा तत्काल आयें। इस प्रकार जर सर ज्यान और बाजे आकर तैयार हो गये तो रानीने पचेरे पास कहला भेजा कि उन्ह ३ पनी बारातवे लिए जितने बारातियों को आवश्यक्ता हो, ले जाय । रामर और मितारजदल्ने एक ही उमरखे रेसे उठते हुए उप्पन हजार नवज्वानोको चुना और नाजीम से देवल अस्सी जोड़े तुरही और पचास जोडा परताल लिये । पश्चात् राजाया छोड़ दिया। यारात चली और सोनपीके किनारे पहुँचरर उराने डेरा डाल दिया। सोनपीते तसा मल्लाह भीमल था । उसने पार उतारने सेवा माँगा । सवरूने उससे कहा- दूर देशसे बारात आ रही है। सात नदी जोर चौदह पहाट पार करना पड़ा है। रास्तेमही सारा सर्च समाप्त हो गया। तुम सेवा उधार मानरर हमे पार उतार दो। हम जर ब्याह कर लीटगे तब चुसरा दगे। भीमल बोला-आप पढ़े चालार मालूम होते हैं। रिना सेवा लिए मैं नहीं उतारनेका। इतना मुनना था कि यरूपो मोध आ गया और उसने उरसी मुरेटी (पगटी) जीनवर उसये दोनों हाथ पीटेवर याच दिये। वन भीमल अनुनय करने लगा-मुझे छोड दीजिए। मैं आपकी रारी बारातको पार उतार दूंगा और आपसे एक दाम भी न लूंगा । क्यूर माप हो। यह सुनकर बरूसा और उसे छोड दिया और बोला-यदि एक नावसे तुम पारात पार करने लगोगे तो विसरे लग्नये समय तक हम लोग नहीं पांच सरगे । भगोरियाम लोग अपने ल्गगे हि दिल्र रेने पाद रखर विवाद नहीं करने आए । दलिए सोगपीपे सभी घाटापर जितनी भी नावें हों, उन्द लाकर उनका पुल पना दी। हम लोग सं खड़े नदी पारगर जायेंगे । सवस्य पथानुसार उसने नावोंकी व्यवस्थाकी और उन्हें गेटपर पुल सहावर दिया और पाराव पार हो गयी।