पृष्ठ:चंदायन.djvu/४२६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

४१८ मजरियाने त्मना बनजारासे लोरदे पास सन्देश भेजा-सतखण्डे भवन में आग लग गयी । उसमेवे सब कबूतर जल मरे । उसके सब वाद्य यन्त्र सण्ड-खन्छ हो गये । मेरा शरीर भी जल गया है। तुम दूसरेकी बीबीये साथ भाग गये हो । दूसरे बीबीको तो तुम उपहार देते हो और यहाँ तुम्हारी बीवी दूसरों अनाज साप परती पिरती है। उसे काम खोजनेपर भी काम नहीं मिलता। शहरमें उसकी माँ कौआ एक्नीका काम करती है । सारी गायें छिन गयीं हैं, माई सब लडते रडते मर गये। यह सब तुम जाकर, नायक, उनसे कहना। न कहोगे तो तुम्हें बारह गौ की हत्या । नायकने विश्वास दिलाया कि थैलसे लदी उतारनेके पहले हम तुम्हारा सन्देश कहगे। नायक्ने हरदोगद पहुँचकर रोरिको निवास स्थानका पता लगाया । वन्दनी ने जब यह मुना तो डरी और चुपसे नायरको अपने पास बुलाया और उसे गारी देते हुए बोली-मजरियाका तुम सन्देश लाये हो। और उसकी नाक्पर ऐसा घुसा मारा कि उसकी नाक टूट गयो । पिर अपने शरीरपर दही पोतकर लेट गयो । नौ दस विस्टियाँ आकर उसका शरीर चाटने लगी और पिर परस्पर लडने भी लगी। जिससे उसके सारे शरीरमै सरोंच लग गये और लह निक्ल आया। दोपहरको जप लोरिक लौटकर आया तो चन्दैनीने उससे शिकायत की कि एक नायरने आपर मुझपर बलात्कार करनेकी चेष्टा की थी। लोरिक सुनते ही गुस्सेसे आग बबूला हो गया और लाटी लेकर वह नायकको हूँढने निक्ला । नायर अपने डेरेपर नहीं मिला । वहाँ उसकी बीवी यी। उसने लोरिक मे गुस्समें देखकर पताया-मजरियाने सन्देश भेजा था। वही रहने नायक तुम्हारे घर गया था। वहाँ तुम्हारी चीनीने उसकी नाक तोड दी। यह मुनार लोरिप बहुत दुसी हुआ। नायरचे घावको उसने सेंका और उसके माल रिक्वानेम सकी सहायताकी और पिर उससे कहा कि जल्दीसे जल्दी मुझे अपने देश ले चले। इस प्रकार लोरिक नायकके साथ गौरागढ ौटकर आया । नगरमें पहुँचकर उसने अपनी पत्नीको घर घर दही बेचते देवा । मनजरियाने उसे न पहचानकर कहा-रावत, मेरी दही ले लो। यह देख वह इतना दुखी हुआ कि कुछ कह न सका और उटकर चला गया। जाते समय यह अपने डेरसे बाहर अपना डडा छोड गया। लोरिकको छोरी बहन जर उस रास्तेसे निकली तो उसने उस इण्डेको देखा। देखते ही चित्ला उटी-यह तो मेरे भइयाका डण्डा है। इससे यह भौनीको पीय भरते थे। पिर नायक्से पृछा-तुम्हें मह डडा कहा मिला। जब मजरियाने स्ना तो वह भी दौडी आयी और उस डटेसे लिपट गयी। इतनमें चन्दैनी डेरेसे नाहर आयी। मजरियाने उसे देग्पते ही पहचान लिया भार डा छोडकर उदये पार पकड लिए और उसे मीनपर पटक दिया और लग