सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:चंद्रकांता संतति भाग 1.djvu/१५४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
146
 


मैं बराबर तुम्हारे लड़के का साथी रहा, जब कुमार ने मुझे जीत लिया तो अपने कौल के मुताबिक मैंने उनकी तावेदारी कबूल कर ली। मेरे कौल को तो तुम पहले से जानते ही थे।

शिवदत्त—जो कुछ तुमने किया है, उसकी सजा देने के लिए इस समय मैं मौजूद

नाहरसिंह--खैर, ईश्वर की मर्जी।

शिवदत्त-अब भी अगर तुम हमारा साथ देना मंजूर करो, तो छोड़ सकता हूँ।

नाहरसिंह—यह नहीं हो सकता, ऐसे बहादुर का साथ छोड़ तुम्हारे ऐसे बेईमान का संग करना मुझे मंजूर नहीं!

शिवदत्त—(डपट कर और तलवार उठा कर) क्या तुम्हें अपनी जान देना मंजूर है?

नाहरसिंह-खुशी से मंजूर है मगर मालिक का संग छोड़ना कबूल नहीं है!

शिवदत्त-देखो, मैं फिर तुम्हें समझाता हूँ, सोचो और मेरा साथ दो।

नाहरसिंह-बस बहुत बकवाद करने की जरूरत नहीं, जो कुछ तुम कर सको कर लो। मैं ऐसी बातें नहीं सुनना चाहता।

शिवदत्त ने बहुत-कुछ समझाया और डराया-धमकाया मगर बहादुर नाहरसिंह की नीयत न बदली। आखिर लाचार होकर शिवदत्त ने अपने हाथ से तलवार दूर फेंक दी और नाहर सिंह की पीठ ठोंक कर बोला-

"शाबाश बहादुर! तुम्हारे ऐसे जवाँमर्द का दिल अगर ऐसा न होगा तो किसका होगा? मैं शिवदत्त नहीं हूँ, कुमार का ऐयार देवीसिंह हूँ, तुम्हें आजमाने के लिए आया था!"

इतना कहकर उन्होंने नाहरसिंह की मुश्कें खोल दी, और वहाँ से फौरन चले गये। देवीसिंह ने यह हाल दोनों कुमारों से कहकर नाहरसिंह की तारीफ की, मगर बहादुर नाहरसिंह ने अपनी जिन्दगी भर इस आजमाने का हाल किसी से न कहा।

दूसरे दिन देवीसिंह चुनार चले गये और कह गये कि रोहतासगढ़ की चढ़ाई का बन्दोबस्त करके मैं बहुत जल्द आऊँगा।

यह जानकर कि किशोरी को रोहतासगढ़ वाले ले गये हैं, कुँअर इन्द्रजीतसिंह की बेचैनी हद से ज्यादा बढ़ गई। दम भर के लिए भी आराम करना मुश्किल हो गया, दो ही पहर में सूरत बदल गई। किसी का बुलाना या कुछ पूछना उन्हें जहर-सा मालूम पड़ने लगा। इनकी ऐसी हालत देख भैरोंसिंह से न रहा गया, निराले में बैठ उन्हें समझाने लगा।

इन्द्रजीतसिंह-तुम्हारे समझाने से मेरी हालत किसी तरह बदल नहीं सकती और किशोरी की जान का खतरा जो मुझे लगा हुआ है किसी तरह कम नहीं हो सकता।

भैरोंसिंह-किशोरी को अगर शिवदत्तगढ़ वाले ले जाते तो बेशक उसकी जान का खतरा था, क्योंकि शिवदत्त रंज के मारे बिना उसकी जान लिए न रहता, मगर अब तो वह रोहतासगढ़ के राजा के कब्जे में है और वह अपने लड़के से उसकी शादी किया