पृष्ठ:द्विवेदीयुग के साहित्यकारों के कुछ पत्र.djvu/२३०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

२१६ द्विवेदीयुग के साहित्यकारों के कुछ पत्र NO......... THE SARASWATI OFFICE BENARES CITY २६ नवम्बर १९०२ महाशय ___समालोचक पत्र के दो अंक छप चुके हैं जो आपके पास अवश्य पहुँचे होंगे और आशा है कि आपने उन्हें पढ़ा भी हो। आप समालोचक समिति के सभासद कहलाते हैं इसलिये आशा है कि आप कृपाकर इन प्रश्नों का उत्तर देंगे। १. यह समिति कब और कहाँ बनी? २. क्या आप इसके सभासद है और यदि है तो कब और किस अधिवेशन में आप चुने गए थे? ३. क्या इस समिति के कार्यकर्ता हैं और नियम आपकी सम्मति से बनाए गए थे अथवा क्या इन कार्यों के करते समय आपकी सम्मति ली गई थी? । ४. गत दो संख्याओं में जो लेख छपे हैं क्या उन्हें आप पसन्द करते हैं और क्या वे आपकी सम्मति से छापे गए है ? ५. इस समिति के सभासदों के क्या अधिकार है ? आशा है कि इन प्रश्नों का उत्तर आप शीघ्र देकर मुझे अनुगृहीत करेंगे। भवदीय श्यामसुन्दर दास सम्पादक-सरस्वती पं० श्रीधर पाठक जी को