पृष्ठ:द्विवेदीयुग के साहित्यकारों के कुछ पत्र.djvu/२३६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२२२
द्विवेदीयुग के साहित्यकारों के कुछ पत्थर

(७)


प्रिय पाठक जी

आप काशी जाते समय मुझसे नहीं मिले। कहिए, सभा के उत्सव का क्या रंग-ढंग है। यदि मैं आना चाहूँ तो क्या आप मेरे लिये एक कार्ड का प्रबंध कर सकते हैं ? कृपा करके इसका उत्तर आप शीघ्र निश्चित रूप से दीजिये। मैं तो समझता था कि आप इसके विषय में मुझे अवश्य लिखेंगे पर आपने मौनावलम्बन ही उचित क्यों विचारा?

भवदीय

रामचन्द्र शुक्ल





________

१. तिथि और स्थान आदि का उल्लेख नहीं है।