पृष्ठ:द्विवेदीयुग के साहित्यकारों के कुछ पत्र.djvu/५३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

३८ द्विवेदीयुग के साहित्यकारों के कुछ पत्र अब मैं इस काम से ऊब गया हूँ। मैं चाहता हूँ कोई और इस काम को संभाले और मुझे कुछ विश्राम मिले । मेरे घर चले जाने पर यहां डाक लेना और संभा- लना पड़ेगा। इस कारण यहां रहने की जरूरत है। भवदीय म०प्र० द्विवेदी जुही, कानपुर ६-१०-१४ प्रणाम नैनीताल से भेजे हुए आपके दोनों कार्ड मिल गए। फोटो आ जाने पर लेख भेज दीजिएगा। बड़ी कृपा होगी। और सब कुशल है। भवदीय म० प्र० द्विवेदी जुही, कानपुर ३१-१-१५ नमस्कार २९ का कार्ड मिला। जंगीशाह ने फोटो भेजने को कहा है। अब आप इस विषय में अधिक कष्ट न उठाइए। भवदीय म. प्र.द्विवेदी