पृष्ठ:नारी समस्या.djvu/४४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

नारी समस्या स्त्रियों की इन समस्त रुकावटों को दूर करने का सरल मार्ग यह है कि- (१) उन्हें उच्च शिक्षण दिया जाय । (२) विवाह उनकी इच्छा से और इच्छित वर से किया जाय । (३) परदा-प्रथा हटा दी जाय । ( ४ ) आर्थिक स्वतन्त्रता अर्थात् सम्पत्ति में उनका अधिकार हो । (५) विधवा को भी इच्छानुसार विवाह करने का हक़ हो । उपर्युक्त बातों में से एक भी प्रकृति के विरुद्ध नहीं है । पुरुषों के लिये हमारे समाज में काई बन्धन नहीं है और कुछ हैं भी तो वे उनका पालन नहीं करते । क्या यह अन्धेर नहीं है ? "अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी आँचल में है दूध और आँखों में पानी"