पृष्ठ:पत्थर युग के दो बुत.djvu/३८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

दत्त यह हो क्या गया है रेखा को ? फूल के समान कोमल उमका प्रालि- गन लकडी के समान सख्त हो गया है। वह कुछ खोई-खोई-सी रहती है। उसके नेत्रो मे भी एक विचित्रता देखता हूँ । अव वह मुझसे आखें मिलाकर वात नही कर सकती , जैसे उसे मेरी ओर देखने का चाव ही नही रहा हो। सिर्फ नपे-तुले शब्द बोलती है और कुछ कहते-कहते जैसे कुछ भूल जाती है, घवरा जाती चौक पडती है। कभी-कभी अकम्मात् ही भय की एक आर्त चितवन मैं उसके नेत्रो मे देखता जैसे अचानक किसी भयानक घटना को देखकर उत्पन्न हो जाया करती है। मैं तो अव कभी उसके साथ सख्त वात भी नहीं करता, यत्नपूर्वक उसे प्रसन्न रखने की चेप्टा करता है । फिर भी वह मुझे देखकर डर क्यो जाती है ? पहले तो ऐसा नहीं होता या--मुझे देखते ही उसकी पाखे कमल के समान खिल जाती थी , अग मे फुर्ती-चुस्ती आ जाती थी, होठ अधिक लाल हो उठने ये, कभी-कभी तो फडकते-से लगते थे। ऐसा प्रतीत होता था, चुम्बन का निमन्त्रण दे रहे है। तव तो मैं उसकी ओर से असावधान ही था-इस प्रकार, मानो मेरी कीमती धरोहर, भारी रकम हिफाज़त से मेरे घर मे रखी है, उसकी चिन्ता करने की अावश्यकता नहीं है। इसके बाद ही मैने अपने अन्यायाचरण पर भी विचार किया ! कबूल करता ह, यह शराब ही मेरे-उसके वीच वावा वनी। मैं समय पर घर नहीं पाता था। मैंने कभी इस औचित्य पर व्यान नहीं दिया। पर अब तो मैं बहुत व्यान रखता है। उसे प्रसन्न रखने के सव सम्भव उपोय करता है पर ऐसा प्रतीत होता है -