पृष्ठ:परिवार, निजी सम्पत्ति और राज्य की उत्पत्ति.djvu/२६५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

राजा डेमोहोकस (Demodocus)-होमर के महाकाव्य 'पोडोसी' का एक पान ; एलिनम (फेशियनों के पुराणचर्चित राजा) के राजदरबार का अंधा गया।-१३६ योसियस (Theseus) (यूनानी पुराण)- एथेंस का राजा जिसने एथेंस की बुनियाद डाली थी, प्रमुख वीरों में एक । - १४०, १४१ थेस्टिपस (Thestius) (यूनानी पुराण)- एयोलिया मे प्ल्यूरोन का पुराणचर्चित राजा। १७६ नेस्टर (Nestor) (यूनानी पुराण)-ट्रोप-युद्ध में भाग लेनेवाले यूनानी वीरों में सबसे वडा और बुद्धिमान । - १३१ न्योदं (Njord) (स्कैंडिनेवियाई पुराण)- उर्वरता का देवता, प्राचीन स्कैडिनेविया के जातीय वीर-काव्य 'महा एड्डा' का पान । - ४८ पोलीनाइसोज (Polynieces) (यूनानी पुराण)-थोवीस के ईडीपस का एक पुत्र ; सत्ता के लिये संघर्ष में उसने अपने भाई इतिप्रोक्लीज़ को मार डाला और इस लड़ाई में खुद भी मारा गया ; यह कथा ईस्खिलस के नाटक 'थीबीस के विरुद्ध मात' का आधार है।- १३३ फ़िनियस (Phineus) (यूनानी पुराण) - अंधा पैग़म्बर ; अपनी दूसरी पत्नी के भड़कावे में आकर उसने अपनी पहली पत्नी क्लियोपैदा (बोरियस की लड़की ) के बच्चों को यन्त्रणा दी, जिसके लिये देवताओं ने उसे दंड दिया ।-१७६ फ़िया (Freya) (स्कैडिनेवियाई पुराण)- प्रेम तथा उर्वरता की देवी, प्राचीन स्कैंडिनेवियाई जातीय वीर-काव्य 'महा एड्डा' को नायिका , अपने भाई, और देवता की पत्नी।- ४८ बोरियेड (Boread) (यूनानी पुराण) - उत्तरी पवन-देव, वोरियस तथा एथेन्स की महारानी अोरीथिया की संतान । - .१७६ भुनहिल्ड (Brunhild)-प्राचीन जर्मन वीर-काव्य तथा जर्मन मध्ययुगीन काव्य Nibelungenlied की नायिका, आइसलैंड की महारानी, बाद में बर्गण्डी के राजा गुंथर की पली।- मिलिटा (Mylita)-बैविलोनिया की पुराण कथानो में प्रेम तथा उर्वरता की देवी इश्तार (Ishtar) का यूनानी नाम। - ६४ मोलियागेर (Meleager) (यूनानी पुराण)- कैलीडन के पुराणचर्चित राजा ईनीयस तथा अपनी मां के भाइयों का वध करनेवाली प्राल्थिया का पुत्र ।-१७६ 18° २६३