पृष्ठ:परिवार, निजी सम्पत्ति और राज्य की उत्पत्ति.djvu/२७४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

बारिया-वर्तमान पश्चिमी ईथियोपिया और एरीनिमा के क्षेत्र पर रहनेवाला कवीला !-६६ बास्टर्न-गोथ ग्रुप का एक जर्मन कवीला, जो ईस्वी संवत् के प्रारंभ तक फथिया और डेन्यूब के बीच रहता था।- १८६ बेल्जियन - गाली केल्ट कवीलो का एक समूह , जो उत्तरी गाल प्रदेश में और ब्रिटेन के पश्चिमी तट पर रहता था। १७० प्रवरिया-- एक जर्मन कवीला, जो ईस्वी संवत् के शुरू में लिप्पे और एम्म नदियो के बीच के इलाके में रहता था।- १७८ ग्रिटन-निटेन में सबसे पहले बसनेवाले केल्ट कवीलो का एक समूह । एंग्लो- सैक्सनों को विजय के बाद इन कबीलों का एक हिस्सा एंग्लो-सैक्सनो में विलयित हो गया और एक हिस्सा वैल्म , स्काटलैण्ड तया ब्रिटन प्रायःद्वीप (फ्रांस) पर जा वमा । २३, ५२ भारतीय , भारतीय बोले- भारत के मूल निवासी। - ३८, १६८ मगर-पश्चिमी नेपाल में रहनेवाली एक छोटी जाति ।-१६, १६८ मणिपुरी-भारत के मणिपुर राज्य की मूल आबादी।- १६८ मलय जाति ।-६५ मियामी- उत्तरी अमरीकी रेड इंडियनों का एक कबीला, जो सत्रहवी सदी मे मिशीगन झील के पश्चिमी तट पर रहता था।-७१ मेक्सिकोवासी - मेक्सिको की मूल आवादी। - ३३, ११६, १३७, १७५ मोहौक - इरोक्वा ग्रुप का एक उत्तरी अमरीकी रेड इडियन कबीला।-११८ रेड इंडियन-अमरीका के मूल निवासी-११, २३-२५, ३१, ३२, ३४, ६५, ३८, ५५, ५६, ६१, ६५, ६६, ७१, ८६, १०६, ११२-१२३, १३४, १५४, १८०, १९४, १८४, २०३-२०५ लाइरियन - अत्यन्त प्राचीन काल मे अपेन्निन (इतालवी) प्रायद्वीप के बडे भाग पर रहनेवाले कबीलों का एक समूह । ईसापूर्व छठी सदी में इतालवी कबीलो ने उन्हे प्रायद्वीप के उत्तर पश्चिमी भाग और दक्षिण-पूर्वी गाल प्रदेश मे खदेड़ दिया। ईस्वी संवत् के शुरू में वे रोमनी के हाथों पराजित होकर शनं.-शनैः उनमें घुल-मिल गये । - १९० लंगोबार्ड - एक जर्मन कबीला, जो पाचवीं सदी के प्रारंभ तक एल्वा के निचले भाग मे वायें तट पर रहता था, जहां से वह पहले मध्य डेन्यूब २७२