पृष्ठ:परीक्षा गुरु.djvu/१७४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
परीक्षागुरु.
१६६
 

प्रकरण २३.



प्रामाणिकता.

"एक प्रामाणिक मनुष्य परमेश्वर की सर्वोत्कृष्ट रचना है"÷[१]

पोप.

ब्रजकिशोर कौन हैं? मदनमोहन की क्यों इतनी सहानुभूति (हमदर्दी) करते हैं?

अच्छा! अब थोड़ी देर और कुछ काम नहीं है जितने थोडा सा हाल इन्का सुनिये.

लाला ब्रजकिशोर गरीब मा बाप के पुत्र हैं परन्तु प्रामाणिक, सावधान, विद्वान और सरल स्वभाव हैं इन्की अवस्था छोटी है तथापि अनुभव बहुत है यह जो कहते हैं उसी के अनुसार चलते हैं इन्की बहुत सी बातें अब तक इस पुस्तक मैं आचुकी हैं इसलिये कुछ विशेष लिखनें की जरूरत नहीं है तथापि इतना कहे बिना नहीं रहा जाता कि यह परमेश्वर की सृष्टि का एक उत्तम पदार्थ हैं यह वकील हैं परन्तु अपनी तरफ़ के मुक़द्दमेवालों का झूंटा पक्षपात नहीं करते झूंटे मुकद्दमे नहीं लेते बूते सै ज्याद काम नहीं उठाते, परन्तु जो मुक़द्दमे लेते हैं उन्की पैरवी बाजबी तौर पर बहुत अच्छी तरह करते हैं. और बहुधा अन्याय सै सताए हुए ग़रीबों के मुक़दमों मैं बेमहन्ताना लिये पैरवी किया


  1. x An honest man's the no blest work of God.

    Alexander Pope