पृष्ठ:प्रसाद वाङ्मय खंड 1.djvu/७५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

अयोध्या का उद्धार महाराज रामचन्द्र के बाद कुश को कुशावती और लव को थावस्ती इत्यादि राज्य मिले तथा अयोध्या उजड़ गई । वाल्मीकि रामायण में क्सिी ऋषभ नामक राजा द्वारा उसके फिर से बसाए जाने का पता मिलता है पर तु महाकवि कालिदास ने अयोध्या का उद्धार कुश द्वारा होना लिखा ह । उत्तर काण्ड के विषय में लोगो का अनुमान है कि वह बहुत पीछे बना । हो सकता ह कि कालिदास के समय में ऋषभ द्वारा अयोध्या का उद्धार हाना न प्रसिद्ध रहा हो। अस्तु, इसमें कालिदास का ही अनुसरण किया गया है। -लेखक प्रसाद वाङ्गमय ॥८॥